पुलिस को मिली बड़ी सफलता 150 किलो अवैध गांजा के साथ 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

अवैध मादक पदार्थ (गांजा)के विरूध्द सागर पुलिस की बड़ी कार्यवाही तीन आरोपियो सहित 150 किलोग्राम गांजा जप्त
सागर// म.प्र शासन के निर्देशानुसार माफिया और अवैध मादक पदार्थ नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर विक्रम सिंह कुशवाह,नगर पुलिस अधीक्षक एनपी प्रजापति और जिले के समस्त थानो को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम मै आज दिनाक 07/01/2021 को थाना प्रभारी केन्ट द्वारा मुखविर से सूचना प्राप्त हुई थाना के बल एव पडोसी थाना प्रभारी सिविल लाईन स्टाप एव विशेष कार्यदल स्टाप
सहित थाना केन्ट क्षेत्र पटकुई वरारू रोड स्थित फौजी धाम मै आरोपी रामकुमार श्रीवास्तव पिता वारेलाल श्रीवास्तव उम्र 61साल निवासी राजीवगाधी पार्क के पास थाना केन्ट सागर एव फौजीधाम वरारू थाना केन्ट के मकान से आरोपी रामकुमार श्रीवास्तव पिता वारेलाल श्रीवास्तव उम्र 61 साल एव आरोपी रामकुमार के पुत्र वैभव पिता रामकुमार श्रीवास्तव उम्र 22 साल एव सहयोगी भगतराम तिवारी पिता दयालदास तिवारी उम्र 56 साल निवासी गोपालगंज वेयर हाउस के पास थाना गोपालगंज सागर के कब्जे से कुल आठ प्लास्टिक के वोरो मे कुल 150/किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा जप्त किया गया है आरोपीगण को गिरप्तार किया गया तथा तीनो आरोपीयान के विरूध्द धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्यावाही की गई उल्लेखनीय है कि गिरप्तार आरोपी रामकुमार श्रीवास्तव के विरूध्द पूर्व से अवैध मादक पदार्थ कब्जे मे रखकर क्रय विक्रय के संवध मै थाना मोतीनगर एव थाना केन्ट मै अपराध पजीवध्द कर कार्यवाही की गई है
इसी प्रकार आरोपी भगत राम तिवारी के विरूध्द पूर्व मै अवैध मादक पदार्थ कब्जे मे रखने के संवध मे थाना गोपालगंज एव अन्य थानो मै अपराधिक प्रकरण पजीवध्द कर कार्यवाही की गई है जप्त मादक पदार्थ गाजा के संवध मे पूछताछ पर आरोपीगणो के व्दारा उडिसा के व्यक्ति व्दारा गाजा पहुचाने की वात वताई जा रही है पुलिस नेे बताया की गिरप्तार शुदा आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही है।
गिरप्तार आरोपी
01रामकुमार पिता वारेलाल श्रीवास्तव उम्र 61 साल
02वैभव पिता रामकुमार श्रीवास्तव उम्र 22 साल दोनो निवासी राजीवगाधी पार्क के पास हाल
फौजीधाम वरारू केन्ट सागर मप्र
03भगतराम तिवारी पिता दयालदास तिवारी उम्र 56 साल निवासी गोपालगंज वेयर हाउस के पास
थाना गोपालगंज सागर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top