जिला सागर थाना-राहतगढ़ शासन के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहं परिहार के नेतृत्व में आज दिनाँक 25.01.2021 को थाना राहतगढ़ में अपराधियो के द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि अनावेदक रोशन उर्फ मझले पिता मो.हुसैन कुरैशी निवासी वार्ड क्र 08 राहतगढ़ काफी बदमास आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध थाना में 32 अपराध पंजीबद्ध है जिसका एन.एस.ए. जिला बदर भी किया गया है जिसे न्यायालय से कई प्रकरणो मे सजा भी हो चुकी है फिर भी इसके आचरण में कोई सुधार नहीं होता दिखाई दे रहा है एवं अनावेदक अतीक पिता
हफीज कुरैशी वार्ड क्र 11 राहतगढ़ के विरूद्ध थाना में 06 अपराध पंजीबद्ध है।
अनावेदक शेरू पिता मुन्ना कुरैशी वार्ड क्र 11 राहतगढ़ के विरूद्ध थाना में 05 अपराध पंजीबद्ध हैं एवं अनावेदक रसीद पिता मुन्ना कुरैशी भी आपराधिक प्रवृत्ति का है।
अनावेदकगण रोशन उर्फ माले कुरैशी वार्ड 08 एवं अतीक पिता हफीज कुरैशी, रसीद पिता मुन्ना कुरैशी , शेरू पिता मुन्ना कुरैशी निवासी वार्ड 11 राहतगढ़ के द्वारा क्षेत्र कस्बा ,मण्डी से लगी हुई वन विभाग की भूमि में वन परिक्षेत्र दक्षिण राहतगढ़ में अतिक्रमण कर मकान बनाये गये थे। वन विभाग द्वारा जाँच कराई गई जो वन विभाग की संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से मकान बना लिये थे। वन परिक्षेत्र राहतगढ़ के प्रतिवेदन एवं एसडीएम राहतगढ़ के आदेशानुसार आज दिनाँक 25.01.2021 को एसडीएम राहतगढ़,एसडीओपी रहली,एसडीओ वन विभाग के साथ थाना प्रभारी टीआई अनिल सिंह व पुलिस बल थाना राहतगढ़ , पुलिस
लाईन सागर ,होमगोर्ड बल ,थाना नरयावली थाना जैसीनगर,नुरई ,सुरखी चौकी सीहोरा, नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं वन विभाग के अधिकारी
कर्मचारी मय जेसीबी,ट्रेक्टर,फायर ब्रिग्रेड समस्त आवश्यक सामग्री लेकर समस्त बल करीब 252 के साथ अवैध वन-विभाग की संपत्ति में अवैध मकान निर्माण को
ध्वस्त किया जाकर अतिक्रमण हटवाया गया।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 07 : विधायक शैलेंद्र जैन ने विश्वकर्मा समाज को दिए 200 कुर्सियाँ और बर्तन, पर्यावरण संरक्षण व रोजगार का संदेश भी दिया
- 21 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर लगातार की जा रही है सड़कों से गौवंश हटाने की कार्यवाही, घायल गौवंशों का किया जा रहा उपचार
- 21 / 07 : मोतीनगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में
- 21 / 07 : हिगलाज माता मंदिर से चोरी गई प्रतिमा 24 घंटे में बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
- 21 / 07 : पारिवारिक तनाव में थाना प्रभारी ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
हिस्ट्रीशीटों के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
KhabarKaAsar.com
Some Other News