अमृत पार्क निर्माण का कार्य पूर्ण होने पर नागरिकों को मिलेगी स्वीमिंग पूल और साईकिलिंग की सुविधा 28 जनवरी से दोनों सुविधाए लेने हेतु मेम्बरशिप लेने का कार्य प्रारंभ
सागर|| सागर शहर को शीघ्र ही स्वच्छ और प्राकृतिक वातावरण में साइकिलिंग हेतु साइकिल ट्रेक और तैराकी का शौक रखने वाले या सीखने वालों को स्वीमिंग पूल की सुविधा मिलने जा रही हैै।
तिली अस्पताल रोड स्थित नगर निगम द्वारा अमृत योजनान्तर्गत बनाये जा रहे अमृत पार्क में तैराकी हेतु बनाये जा रहे स्वीमिंग पूल और बच्चों और नागरिकांे के लिये लगभग 1.70 किलो मीटर लम्बे साइकिल ट्रेक के निर्माण का लगभग पूर्णता की ओर है जिसमें झील किनारे सुंदर प्राकृतिक माहौल में गार्डन के बीचों बीच से प्रदूषण रहित माहौल में लोग साइकिल ट्रेंिकंग का आनंद ले सकते है। इसके अलावा इस पार्क में बच्चों को खेलने हेतु झूले दिव्यांगों के लिये अनुभूति पार्क के साथ पैदल घूमने वालों के लिये ट्रेक भी बनाया गया है साथ खाने पीने की चीजों हेतु चैपाटी का भी निर्माण किया जा रहा है।
साइकिलिंग और स्वीमिंगपूल की सुविधा लेने हेतु मेम्बरशिप का कार्य 28 जनवरी से प्रारंभ:- पार्क में बनाये जा रहे साइकिल ट्रेक पर साइकिलिंग हेतु मेम्बरशिप लेना होगी जिसका बच्चों और बड़ो की अलग-अलग राशि जमा कर मेम्बरशिप लेना होगी जो एक माह , दो माह और आगे तक की होगी, जिसकी उसी हिसाब से बच्चों और बड़ो को अलग-अलग राशि रहेगी। जिसे जमा कर वह मेम्बरशिप लेगा जहाॅ उसे एक समय दिया जायेगा उस समय में वह पार्क में जायेगा तो वहाॅ उसे साइकिल के साथ हेलमेट और अन्य जरूरी सामान की सुविधा दी जायेगी और निर्धारित समय पश्चात् दी गई साइकिल और सामग्री जमाकर चला जायेगा। मतलब यह कि मेम्बरशिप लेने बाद उसे साइकिल आदि लाने की कोई आवश्यकता नहीं है, बल्कि पार्क में ही उसे समस्त चीजें प्राप्त हो जायेगी।
इस प्रकार रहेगी सदस्यता शुल्क राशि:- स्वीमिंग पूल की सदस्यता राशि एक दिन के लिये 1 घंटा का शुल्क रू. 50/-, एक माह हेतु रू. 700/-, छै माह हेतु रू. 4000/-, एक वर्ष हेतु रू. 7000/- एवं साइकिलिंग ट्रेक लिये सदस्यता शुल्क राशि एक दिन के लिये 1 घंटा का शुल्क रू. 20/-, एक माह के लिये रू. 500/-, छै माह के लिये रू. 2500/-, एक वर्ष के लिये रू. 5000/-। इस प्रकार शहर के नागरिकों को यह दोनों सुविधायें शीघ्र प्राप्त होेने जा रही है। सदस्यता लेने का कार्य 28 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
- 22 / 12 : सागर में पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का किया खुलासा, IG ने दिया 30 हजार रुपये का इनाम
अमृत पार्क में नागरिकों को मिलेगी स्वीमिंग पूल और साईकिलिंग की सुविधा कल से मेम्बरशिप शुरू
KhabarKaAsar.com
Some Other News