थाना प्रभारी नरयावली एम के जगैत ने किया श्रीबाई का सम्मान
सागर-/थाना प्रभारी नरयावली एम के जगैत ने आज महिला अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि असली हीरो श्री बाई एवं उनकी पूरी टीम का सम्मान किया गया। ये वही महिला श्रीबाई है जिन्होनें साहस का परिचय देते हुए एक महिला की आबरू बचाई थी जिसे देखते हुये हर थाने में इन्हे सम्मानित किया जा रहा है । थाना परिसर में आई बच्चियों को महिला अपराध के संबंध में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक एम के जगेत, उप निरीक्षक रामसिया चौधरी,आशीष कुमरे व थाना स्टाफ ,शासकीय कन्या शाला स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न रहा।
नीलेश कुमार की रिपोर्ट-9302303212