हरगोविंद प्रजापति ✍️
नायब तहसीलदार,खाद्य विभाग की टीम एवं सानौधा पुलिस की सयुक्त कार्यवाही
परसोरिया-सागर जनपद पचांयत अर्न्तगत आने वाले ग्राम परसोरिया में रविवार को परसोरिया सर्किल के नायब तहसीलदार वैभव वैरागी,जिला खाद्य अधिकारी पकंज श्रीवास्तव,एवं सानौधा थाना प्रभारी रवि भूषण पाठक ने अपने दल-बल के साथ परसोरिया में छापामार कार्यवाही की जहाँ दुकानदारो में हड़कम्प मच गया।जहाँ दो चाय की दुकानो से घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किये वही नास्ते की दुकानो से मिठाई के सेम्पल लिए समीर ढावा से दो घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त कर पनीर एवं खाने-पीने की चीजो के सेम्पल लिए।वही पुलिस ने ढावा से मिले देशी शराब के पन्द्रह पाव को जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की।कार्यवाही के दौरान कई दुकान दार अपनी दुकाने बंद कर दिन भर लापता बने रहे।