जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा अवैध निर्माण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी इसी क्रम में आज गढ़ाकोटा और रहली अंतर्गत शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया जहाँ अवैध ढाबा, व्यावसायिक दुकानों सहित गैरिज तोड़ी गयी
सागर/गढ़ाकोटा। तहसीलदार ने बताया कि राज्य शासन द्वारा संचालित भू-माफिया, मिलावटखोर, चिटफंड कंपनियों एवं अवैध रेत उत्खनन अभियान के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर गढ़ाकोटा अंतर्गत आषिक पिता सुबराती खान निवासी बजरंग वार्ड गढ़ाकोटा पर आबकारी अधिनियम एवं जुआ अधिनियम के तहत ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि गढ़ाकोटा अंतर्गत आषिक पिता सुबराती खान निवासी बजरंग वार्ड गढ़ाकोटा पर अवैध रूप से शराब बेचने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही अपराधी के द्वारा दमोह मार्ग पर केकरा पटवारी हल्का नंबर 32 की भूमि खसरा नंबर 70/2 पर बिना अनुमति ढाबा निर्माण कराया गया था। लगभग 1330 वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था। शेष निजी भूमि पर अवैध निर्माण था। उक्त अवैध निर्माण को गत दिनांक 18 जनवरी को पुलिस विभाग की मदद से गिराया गया था। वहीं ग्राम गढ़ाकोटा की भूमि खसरा नंबर 243 पर अवैध निर्माण कर मकान बनाया गया था। जिसे गत दिनांक 19 जनवरी को गिराया गया।
इसी प्रकार गढ़ाकोटा तहसील के ग्राम हरदी में अवैध शराब प्रकरण के 2 आरोपियों के ढाबा और निर्माणाधीन दुकान हटाई गई। साथ ही रहली के 4 आरोपियों द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे को हटाया गया।
अनुविभागीय अधिकारी रहली, तहसीलदार गढ़ाकोटा, थाना प्रभारी गढ़ाकोटा और पुलिस बल, राजस्व पंचायत के कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।
अवैध रूप से चांदपुर चौराहे पर निर्मित ढाबा गिराया
मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे माफिया मुक्त अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर आज रहली अंतर्गत महेश पटेल पिता शिवचरण पटेल जिसके विरुद्ध रहली थाना में 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं। महेश पटेल के द्वारा चांदपुर चौराहे पर अवैध रूप से ढाबा बनाया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से निर्मित ढाबा गिराया गया। साथ ही राजा यादव इसके विरुद्ध 5 से अधिक अपराध दर्ज हैं द्वारा अवैध रूप से निर्मित गैरेज को गिराया गया।