सागर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का आरोपी गिरफ्तार
सागर//पुलिस ने बताया कि मामला दिनांक 02.01.2021 का जब फरियादी ने रिपोर्ट किया कि आरोपी कमलेश प्रजापति निवासी इंदलपुर ने इसके पिता द्वारा आरोपी को गाना गाने से मना करने की बुराई पर से लाठी से मारपीट कर हत्या कर दिया हैं रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 02/2021 धारा 294.302 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,आरोपी कमलेश कुमार पिता बारेलाल प्रजापति उम्र 37 साल निवासी ग्राम इंदलपुर थाना केसली जिला सागर को घटना घटित होने के 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 03.01.2021 को उसके निवास से गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त बांस का डण्डा जप्त किया गया हैं गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
आला अधिकारियों के निर्देशन में उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केसली दिव्यप्रकाश त्रिपाठी, सउनि एच.एस.तोमर, आर. 960 सुधीर रिछारिया, आर. 1489 पुष्पेन्द्र यादव, आर. 1511 संतोष डुडवे, आर. 1122 जितेन्द्र रजक, आर. 1838 संदीप सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही हैं।