कांग्रेस किसानों की सच्ची हमदर्द ग्रामीण कांग्रेस का आवहान, 11 जनवरी को होगा जंगी धरना प्रदर्शन
किसानों की खातिर जेल जाने को तैयार ….वीरेन्द्र गौर
सागर// भाजपा झूठ, प्रलोभन और दोगले बयानों से किसानों को बहलाती आई है और इसी भरोसे की आड़ में भाजपा अब किसानों को बर्बाद करने की तैयारी में जुट गई है।
कांग्रेस ने किसानों का हित समझा है, उनका भला किया है और कल के बेहतर जीवन के लिए किसानों की चिंता की है। कांग्रेस कल भी किसानों के साथ थी, आज भी है और भविष्य में भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलती रहेगी ।यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर ने कही साथ ही बोला कि भाजपा द्वारा किसानों पर थोपे जा रहे बिलों का सख्त विरोध किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए हर तरह के आंदोलन के लिए तैयार है । गौर ने कहा है कि जिला ग्रामीण कांग्रेस के आवहान पर 11 जनवरी सोमवार को सागर जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में बडी संख्या में किसानों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सभी वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने जिले भर में ब्लाक नगर स्तर पर बैठकें कर रहे हैं, गौर ने कहा है कि किसानों की खातिर जेल जाने को भी एक एक कांग्रेस का कार्यकर्ता कमर कसे हुए है।