होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

धर्म रक्षा संगठन की शहर में वाहन रैली निकली कैबिनेट मंत्री ने दिखाई हरि झंडी

धर्म रक्षा संगठन की वाहन रैली निकली कैबिनेट मंत्री ने दिखाई हरि झंडी सागर(मप्र)//धर्म रक्षा संगठन की वर्षगांठ के उपलक्ष मोतीनगर चौराहे ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

धर्म रक्षा संगठन की वाहन रैली निकली कैबिनेट मंत्री ने दिखाई हरि झंडी

सागर(मप्र)//धर्म रक्षा संगठन की वर्षगांठ के उपलक्ष मोतीनगर चौराहे से एक विशाल वाहन रैली निकली जिसमें मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह जी राजपूत रैली में मुख्य अतिथि के रूप में गौ माता की आरती और हरी झंडी दिखाई साथी सागर विधायक शैलेन्द्र जैन जी संगठन के संरक्षक कुलदीप सिंह जी राठौर कथावाचक बिपिन बिहारी जी मदन गोपाल शास्त्री जी के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में गौ माता का पूजन और भगवा झंडी मुख्य अतिथि ने दी साथी ही सभी गौ भक्तों को कैबिनेट मंत्री ने शुभकामनाएं दी रैली का संबोधित सागर शहर की मोतीनगर से गौ माता के जयकारों के साथ निकाली गई जो बड़े बाजार कोतवाली तीन पत्ती भीतर बाजार परकोटा की मडिया बस स्टैंड गोपालगंज सिविल लाइन सदर के मुख्य मार्गो से होती हुई डीएनसीबी ग्राउंड में गौ भक्तों के उद्घोष के साथ समापन हुआ जैसे कि धर्म रक्षा संगठन गोवंश की रक्षा के लिए 17 वर्षों से कार्य कर रहा है संगठन के सभी पदाधिकारी संगठन के सभी पदाधिकारी रैली में गौ माता की जय कारे लगाते हुए लोगों को संदेश दे रहे थे कि हर घर में गायक पालो इस पृथ्वी पर जो कुछ है सब गौ माता है जिनमें 33 कोटी के देवी देवता वास करते हैं आज जो कुछ भी हैं सब गौ माता है रैली में सभी गौ भक्तों की टोलियां जयकारों के साथ शामिल हुई थी और सागर के समस्त हिंदू संगठन का सहयोग इस रैली में मिला वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

RNVLive

Total Visitors

6189904