किसान विरोधी कानून और संसद का शीतकालीन सत्र रद्द होने के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
सागर//केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी बिल के विरोध में सागर की युवाओं ने समर्थन में आवाज उठाई और शीतकालीन सत्र रद्द करने पर केंद्र सरकार के विरोध में सागर युवा कांग्रेस के तत्वाधान में विधानसभा उपाध्यक्ष रीतेश रोहित के नेतृत्व में भगवान गंज अंबेडकर मूर्ति से कैंडल मार्च निकाला गया इस दौरान युवा कांग्रेस काफी उत्साह देखने को मिला कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विधानसभा उपाध्यक्ष रीतेश रोहित ने किसान धरती से सोना उगाता है मोदी सरकार का घमंड से खून के आंसू रुलाता है जिस तरह से किसी भी देश के रूप में सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फतवा निकाला है उसके विरोध में सारा युवक कांग्रेस किसान के साथ है किसान विरोधी बिल पूर्ण रूप से वापस हो कार्यक्रम के दौरान सागर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चौबे ने देश में शीतकालीन सत्र रद्द होने की कड़े शब्दों में निंदा की और बोला जिस वक्त देश में किसान परेशान है संसद सत्र लगना चाहिए उस वक्त मोदी सरकार के तानाशाही रवैया देश हित में नहीं है कैंडल मार्च के दौरान जिला शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, हेमराज रजक, धर्मेंद्र चौधरी, शरद पुरोहित, राजकुमार पचौरी, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, नैतिक चौधरी, आदित्य चौधरी, नीलेश अहिरवार, जैद खान इरशाद खान, चक्रेश रोहित, मोनू भाई जान.,लकी रजक, संजू सोनवार, हिमांशु चौधरी, रोहित, आनंद अहिरवार, चौधरी सत्यम रोहित, टिट्टू, शैलेंद्र कुमार, समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे