थाना बीना अन्तर्ग रमखिरिया और सनाई के बीच अज्ञात फोर व्हीलर ने मारी बाइक सवारों को भीषण टक्कर जिसने एक ही परिवार के ओमकार पिता गंभीर अहिरवार 29 साल निवासी मुंगावली,शारदा पति ओमकार अहिरवार 25 साल निवासी मुंगावली आयुष पिता ओमकार अहिरवार 4 साल श्रद्धा पिता ओमकार अहिरवार 3 साल निवासी मुंगावली से काकलखेड़ी पठारी एक शादी समारोह में जा रहे थे ग्राम रमखिरिया और सनाई की बीच एक अज्ञात फोर व्हीलर
ने बाइक सवारो को टक्कर मार दी जिस मे पति पत्नी का हाथ फेक्चर हो गया है वही आयुष को सिर मे चोट आई है और श्रद्धा को मामूली चोट आई है
मौके पर खुराई 108 एम्बुलेंस के पायलट मनोज डॉ जितेंद्र राय घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार कर सिविल हॉस्पिटल खुराई में भर्ती कराया जहा से डॉक्टरों ने उन्हें 108 एंबुलेंस से ज़िला अस्पताल रिफार कर दिया
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- 18 / 07 : रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू
- 18 / 07 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
- 18 / 07 : संयुक्त संचालक के द्वारा छिरारी सहित अन्य दो विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी भीषण टक्कर पतिपत्नी सहित दो मासूम घायल 108 ने पहुँचाया अस्पताल
KhabarKaAsar.com
Some Other News