स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत वार्ड में पहुँची टीम बताया इस तरह बनाये घर के कचरे से उपयोगी मटका खाद

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत निगमायुक्त के निर्देशानुसार एन.यू.एल.एम. के अंतर्गत गठित स्वसहायता समूह की महिलाओ को मटका खाद बनाने की विधि बतायी गयी
सागर//स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु किये जा रहे कार्यो के अंतर्गत मंगलवार को शहर के लक्ष्मापुरा वार्ड में लगभग 15 स्व सहायता समूह की महिलाओं को एन.यू.एल.एम.के सिटी मैनेज सचिन मसीह की उपस्थिति में प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी ने समूह की महिलाओं को घर से निकलने वाले गीले कचरे से मटका खाद बनाने की विधि बतायी
उन्होने बताया कि घर से निकलने वाली सब्जी एवं फलों के छिलके, चाय की पत्ती, पूजन सामग्री एवं फूल आदि को एक मटके या प्लास्टिक के डिब्बे में जिसमें नीचे छेद हो उसमें पहले कुछ गत्ते के टुकडे या पत्ते डाले उसके पश्चात् उसमंे मिट्टी की परत डाले और उसके ऊपर खाद की एक परत डाले तथा उसके बाद छिलके आदि को डालकर थोड़ी मात्रा में दही, पानी डाले और उसका मुंह कपड़े से बंद कर दें तीन-चार दिन बाद उसे खोलकर उसे हिला दें और यह प्रकिया सप्ताह मंे एक बार अवश्य करें तो हम देखेंगे कि लगभग 30 से 45 दिन के अंदर यह खाद बनकर तैयार हो जायेगा तथा मटके के छेद से निकलने वाला पानी भी अपने घरों के पौधों में डाले तो यह पानी भी खाद का काम करेगा।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं से मटका खाद बनाने की विधि अधिक से अधिक महिलाओं को बताने का अनुरोध किया ताकि वह इस विधि से अवगत हो और अपने घर से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाकर उसका उपयोग कर सकें इस अवसर पर महिलाओं को सिटी मैनेजर सचिन मसीह द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलायी गई और 60-70 नागरिकों को उनके मोबाईल में स्वच्छता एप डाउनलोड भी कराया जाकर उनसे नगर में चल रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक शशांक रावत, सामुदायिक संगठक श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव एवं स्व सहायता समूह की महिलायें उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top