स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन शामिल होने 12 दिस. तक यहां करें आवेदन

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन से माध्यम से जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास निगमायुक्त की पहल
प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु 12 दिसम्बर तक पंजीयन करा सकते है

सागर/न.नि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जनता की सहभागिता बढ़ाने और उन्हंे शामिल करने हेतु नगर निगम द्वारा तैयारियों के तहत् अभिनव प्रयोग करने की रूपरेखा बनायी गई है। जिसके तहत् ‘‘ हमाओ सागर, हमाई भागीदारी- हमें निभाने अपनी जिम्मेदारी ’’  की थीम पर शहर के नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने और रचनात्मक साझेदारी के लिये नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही है।  जिसमें जिंगल प्रतियोगिता, लघु फिल्म प्रतियोगिता, पोस्टर या ड्राइंग प्रतियोगिता, भित्ति चित्र स्थानीय लोककला प्रतियोगिता सहित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगता सम्पन्न करायी जा रही है।
इन प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ सागर-संुदर सागर, पाॅलीथीन मुक्त सागर, सागर की विरासत, बुन्देलखण्ड की लोक परम्परायें और विरासत एवं प्रदूषण से बचाव और पर्यावरण संरक्षण आदि शामिल किये गये है। इन प्रतियोगिताओं में किसी भी प्रकार का आयु बंधन नहीं है, इसलिये इनमें किसी भी उम्र के नागरिकगण,  पंजीकृत / अपंजीकृत संस्थायें, कलाकार समूह अपनी सहभागिता कर सकते है, जिंगल, लघु फिल्म एवं पोस्टर या ड्राइंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियाॅं ई-मेल commsagar@mpurban.gov.in लिंक के माध्यम से या सी.डी.या पेन ड्राइव के माध्यम से 12 दिसम्बर 2021 तक जमा कर सकते है। नुुक्कड़ नाटक एवं स्थानीय लोककला, (सोलो समूह) प्रतियोगिता के लिये 12 दिसम्बर को चंद्रा पार्क सिविल लाईन के ओपन थियेटर में दोपहर 3 बजे से अपनी प्रस्तुति दे सकते है। इसके लिये अपनी जानकारी नगर निगम कार्यालय के सामान्य प्रशासन आवक-जावक शाखा या व्हाट्सएप नम्बर 7583894225 पर 10 दिसम्बर तक भेज सकते है।
निर्णायक मंडल द्वारा प्रत्येक श्रेणी में 3 पुरूस्कार प्रदाय किये जायेंगे और विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित भी किये जायेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को नगर निगम द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया जायेगा।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन के माध्यम से जहाॅ एक ओर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जनता की सहभागिता सुनिश्चित होगी वहीं उपरोक्त कलाओं के कलाकारों को नगर निगम द्वारा एक मंच प्रदान करने का भी प्रयास है ताकि हमारे शहर की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाया जा सकें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top