महज 5 घंटे के अंदर लूट का आरोपी पुलिस गिरफ्त में बाकी की तलाश जारी
सागर(मप्र)//दिनांक 25.12.2020 को फरियादी जितेन्द्र पिता परषोत्तम अहिरवार उम्र 29 साल निवासी भैसा थाना केंट में आकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 25.12.2020 के दिन करीबन 13.15 बजे की बात है मैं अपने गाँवो भैंसा से आमाखुर्द ठेकेदारी के काम से जा रहा था जैसे ही आमाखुर्द के रास्ते में जंगल के पास पहुँचा जो करीब दोपहर 01.00 बजे मुझे तीन अज्ञात व्यक्ति मिले और उन्होने मुझसे कहाँ रुको और पूछा यह रास्ता कहाँ जाता हैं तो मैने बताया आमाखुर्द जाता हैं तभी एक व्यक्ति ने हाथ पकङा और एक ने घूसा थप्पङ मारना शुरू कर दिया तथा सीने में कट्टा अडा दिया तीसरे ने मिर्ची का स्प्रे आँखो में मारा और मेरे जेब में काले रंग का लेदर का पर्स में रखा मेरा आधार कार्ड एवं ड्रायविंग लायसेंस तथा 2000/- रुपये लूट लिया तथा मेरी मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स जिसका न. एमपी 15 एमटी 8980 को लेकर भाग गये, मोटर साईकिल की कीमत करीब 50,000- रूपये की थी आगे फरियादी ने बताया कि उन तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति लम्बे कद का गोरा नीले रंग की जरकिंन पहने था दूसरा का रंग गेहुंआ कत्थाई कलर की जरकिंन पहने था एवं उसकी दाँडी एवं बाल बड़े थे पीछे चाटी बाँधे था बाये कान में वाली पहने था जिसका कद लम्बा था, एवं तीसरा व्यक्ति काले रंग की जरकिंन पहने था वह भी ठिगना था तीनो को देखकर पहचान लूगाँ पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना केंट जिला सागर में अपराध कमाक 852/20 धारा 394 ताहि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 25.12.2020 को पुलिस अधीक्षक सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी केंट, थाना प्रभारी मोतीनगर ने थाना स्टाफ के साथ घटित लूट के अपराध का घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आगे अपराधों की रोकथाम हेतु निदेशित किया गया तथा घटित अपराधों की पतासाजी हेतु निदेशित किया गया अतिoपुलिस अधीक्षक शहर विक्रम सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी केंट, थाना प्रभारी मोतीनगर, थाना प्रभारी नरयावली, एवं चौकी प्रभारी जरुआखेडा की गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश पता साजी की गयी घटना स्थल के लगे क्षेत्र के आस पास पूछताछ की गयी मुखबिरों से पूछताछ की गयी गठित टीम द्वारा सघन्नता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपी के संबंध में गढपहरा फोर लाइन एवं आस पास के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की गयी। पूछताछ कर आरोपियों का पीछा कर घेराबंदी कर आरोपी जितेन्द भदौरिया को जरूवाखेडा मूडर के जंगल से अभिरक्षा में लिया गया आरोपी छोटू भदौरिया एवं आरोपी आर्दश भदौरिया जंगल के रास्ते से भाग गये। आरोपी जितेन्द्र को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने थाना केंट में उक्त लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से कुल ₹2000 नगद और लूटी गयी मोटर साईकिल कमाक एमपी 15 एमटी 8980 कीमति करीव 50000 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । अन्य आरोपियों की तलाश हेत टीमें गठित की गयी है।