नगर पालिका निगम और साइकिल क्लब के साथ मिलकर आज रविवार को साइकिल रैली आयोजित की गई !
सागर// रैली प्रधानमंत्री मोदी जी के फिट इंडिया का डोज आधा घण्टा रोज के थीम पर आयोजित हुई !
निगम कमिश्नर आर.पी अहिरवार के नेतृत्व में आयोजित यह रैली सुबह 7.30 बजे हमाओ सागर ओपन जिम एंड पार्क से शुरू होकर, बरिया तिगड्डा,पालीटेक्निक कॉलेज,तिली चौराहा से होकर मेडिकल कॉलेज रोड, दीनदयाल चौराहा, गौर बस स्टैंड,झंडा चौक, लाल स्कूल, होते हुए जिला पंचायत भवन के सामने ग्रीन प्वाइंट पर समाप्त हुई !
इस रैली के माध्यम से निगम कमिश्नर और साइकिल क्लब के साइकलिस्ट ने रास्ते में मिलने वाली मुख्य दुकानों पर रुककर दुकानदारों को अपनी दुकान के आसपास सफाई रखने,कचरा सिर्फ डस्टबिन में रखकर,कचरा गाड़ी में देने,मास्क लगाने, सेहत के लिए साइकिल चलाने हेतु समझाइश दी !
जिसे लोगो द्वारा सहर्ष स्वीकार कर मौके पर ही दुकान के सामने फैले कचरे को साफ कर दुबारा यह गलती न दुहराने का सँकल्प लिया ! सागर साइकिल क्लब से प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी ने बताया कि
इस तरह आज करीब 2 दर्जन दुकानदारों को निगमायुक्त ने चालानी कार्यवाही की जगह समझाइश दी !साथ ही जिन दुकानदारो ने अपनी दुकान पर सफाई रखी हुई थी उनको आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया व उनके सम्मान में तालिया बजाई गई ! आयुक्त के इस अनोखे कदम को देखकर दुकानदारों ने अपनी भूल का अहसास कर सागर शहर को स्वच्छता में सहयोग करने का वादा किया जिस पर साइकिल क्लब के युवाओ द्वारा दुकानदारों के सम्मान में तालिया बजाकर उनका सम्मान किया !
इस रैली में निगम उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे, स्मार्ट सीटी टीम लीडर डॉ. आलोक चौबे,इंजी. संजय तिवारी,सेंट्रल बैंक से अंकुर आहुलवालिया,आनंद ददररया,शैलेश साहू, अजय,जतिन, राम जी गुप्ता,समेत 3 दर्जन साइकलिस्ट शामिल हुए !
ख़ास ख़बरें
- 03 / 09 : मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस की कार्रवाई, सिमी सरगना अकील खिलजी का बेटा हथियारों के साथ दबोचा गया
- 03 / 09 : सागर: थानों में CM हेल्पलाइन बगैर निराकरण बंद करने का सनसनीखेज मामला, पूर्व मंत्री चौधरी मिले SP से सौपा पत्र
- 03 / 09 : मानसून की रफ्तार तेज : सागर जिले में अब तक 83% बारिश, शहर पिछड़ा – देवरी और केसली सबसे आगे, सीजन पूरा करने को चाहिए 217 मिमी और पानी
- 02 / 09 : सागर में पुलिस ने जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार किये
- 02 / 09 : MP: खाद्य मंत्री राजपूत की अध्यक्षता में संचालक मण्डल की बैठक में हुआ महत्वपूर्ण निर्णय,
निगम और साइकिल क्लब की रैली इन दुकानदारों के सम्मान में बजी तालियां
KhabarKaAsar.com
Some Other News