खनिज विभाग की अवैध खनन और परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां जारी
सागर//कलेक्टर दीपक सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 17 दिसंबर को जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई थी। उस बैठक में पुलिस अधीक्षक, वन मंडल अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संपूर्ण जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन की सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे।
जानकारी के मुताबिक अभियान के तहत खनिज विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने 18 दिसंबर शनिवार को गढ़ाकोटा, रहली, देवरी एवं महाराजपुर में खनिज वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान गढ़ाकोटा में दो डंपर एमपी 15 जी 3729 गिट्टी डस्ट, एमपी 15 एच ए 1095 रेत, का अवैध परिवहन पाए जाने पर गढ़ाकोटा में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कर खनिज विभाग द्वारा जप्त किए गए हैं।
रहली में डंपर क्रमांक एमपी 15 एस 2995 गिट्टी डस्ट का अवैध परिवहन पाए जाने पर जप्त कर थाना रहली में पुलिस अभिरक्षा में सौंपे गए हैं। महाराजपुर थाना अंतर्गत डंपर क्रमांक यूपी 17 एटी 0810, यूपी 17 एटी 0819 गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किए गए एवं डंपर क्रमांक एमपी 15 एच ए 1131 को जारी रॉयल्टी में निर्धारित मात्रा से अधिक परिवहन होना पाया गया। तीनों डंफरों को खनिज विभाग द्वारा जप्त कर महाराजपुर थाना में पुलिस अभिरक्षा में सौंपे गए हैं, बताया गया हैं कि इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, कार्यवाही में खनिज निरीक्षक राजेश कुमार गंगेले, निरीक्षक चंदल सिंह(पुलिस) और पुलिस बल मौजूद था।
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- 18 / 07 : रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू
- 18 / 07 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
- 18 / 07 : संयुक्त संचालक के द्वारा छिरारी सहित अन्य दो विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
खनिज विभाग की अवैध खनन और परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां जारी 6 डम्फर किये जप्त
KhabarKaAsar.com
Some Other News