सागर के अनछुए पहलुओं से होंगे रूबरू,ज़िले के पर्यटन को नए आयाम देने जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक सम्पन्न
सागर ज़िले में ऐसे कई महत्वपूर्ण स्थान हैं जो पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। परंतु उचित विकास न होने के कारण आज भी शहरवासी तथा पर्यटक उनसे अनजान हैं। ज़िले के इन अनछुए पहलुओं से रूबरू होने तथा ज़िले के पर्यटन को विकसित करने की दिशा में कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसी संबंध में बुधवार को जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, नौरादेही डीएफ़ओ श्रीमती राखी नंदा,स्मार्ट सिटी, पुरातत्व, पर्यटनविभाग से अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि, शहर के ज़िले के पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के अंतर्गत आने वाले ऐसे सभी विभाग जो किसी न किसी रूप में पर्यटन से संबंध रखते हैं, वे समन्वित रूप से कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत भी धरोहरों को संरक्षित करने के लिए बावड़ी, कुंआ, नदी किनारे के घाट आदि का संरक्षण एवं विकास किया जाएगा। इसी प्रकार पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के द्वारा भी प्रोजेक्ट्स विकसित किए जाएंगे। वन विभाग के अंतर्गत भी नौरादेही अभ्यारण्य को पर्यटन के हिसाब से और विकसित किए जाने की कार्ययोजना बनायी जा रही है।
बैठक में सम्मिलित सदस्यों ने शहर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सुझाव दिये। जिनमें रोप-वे, बोट क्लब, पैराग्लाइडिंग, पैरामोटरिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स की बात रखी गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ज़िले के सभी प्राकृतिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों और ज़िले की सांस्कृतिक धरोहरों, ख़ान-पान, नृत्य-संगीत, बोल-चाल आदि समस्त पहलुओं को एक साथ सहेजने के लिए कॉफी टेबल बुक भी तैयार की जा रही है। इस किताब के माध्यम से न केवल शहरवासी बल्कि पर्यटक भी ज़िले में पर्यटन से जुड़े विभिन्न आयामों से अवगत हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस दिशा में कार्य करने के लिए एक समिति भी बनायी गई है.