यात्री बसों में अधिक किराया वसूली एवं ओव्हरलोड वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग की कार्यवाही हुई 01 वाहन जप्त एवं 08 यात्री बसों से रू. 30000/- पेनाल्टी वसूल
सागर/ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि यात्री बसों में यात्रियों से अधिक किराया वसूलने एवं ओव्हरलोड से संबंधित शिकायते प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में आज दिनांक 04.12.2020 को प्रवर्तन अमले के साथ लहदरानाका भोपाल रोड एवं सागर शहरी क्षेत्र में वाहनों की सघन चैकिंग की कार्यवाही की गई।
चैकिंग के दौरान 28 वाहनों की जांच की गई जिनमें से 08 यात्री बसों में कमियां पाये जाने से उन वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर रू. 30000/- मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् शमन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही 01 फोरव्हीलर वाहन जो प्रायवेट श्रेणी में पंजीबद्ध होकर सबारियां ले जाते हुए पाया गया जिसे जप्तकर थाना मोतीनगर में सुरक्षार्थ रखा गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि चैकिंग की कार्यवाही में विशेष रूप से अधिक किराया वसूली, ओव्हर लोडिंग, वाहन चालक एवं परिचालक से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण, परमिट, स्पीड गर्वनर, प्रदूषण प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण जांच दल द्वारा किया गया। साथ ही समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही यात्रियों से अधिक किराया वसूली, अवैध संचालन, ओव्हर लोडिंग से संबंधित चैकिंग निरंतर जारी रहेगी।
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : भाजपा नेता की हत्या: घर की दूसरी मंजिल पर धारदार हथियार से वार, शव खून से लथपथ मिला
- 18 / 07 : अवैध वसूली के लिए दबाव ? आबकारी अधिकारी पर शराब दुकानों में मारपीट के गंभीर आरोप
- 17 / 07 : सागर में यात्री बस और स्कूल वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाई, 23 पर जुर्माना
- 17 / 07 : “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” सागर यातायात जागरूकता हेतु चौराहे पर विशेष अभियान
- 17 / 07 : 425 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी ने जापान में देश को दिलाया कांस्य पदक
8 बसों से ₹30 हजार की पेनाल्टी वसूल आरटीओ ने की ओवरलोड बसों पर कार्यवाही
KhabarKaAsar.com
Some Other News