ईमानदारी से और मेहनत करके उदरपूर्ति करनी चाहिए- कलेक्टर दीपक सिंह
सागर//ईमानदारी से और मेहनत करके उदरपूर्ति करनी चाहिए .उक्त विचार कलेक्टर दीपक सिंह ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु नानक जयंती के अवसर पर कही। कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुनानक साहब के 10 प्रमुख उद्देश्यों का जिक्र करते हुए कहा कि गुरु नानक जी हमेशा मानते थे कि ईश्वर एक है। सदैव एक ही ईश्वर की उपासना करो ,ईश्वर सब जगह और प्राणी मात्र में मौजूद है। ,ईश्वर की भक्ति करने वालों को किसी का भय नहीं रहता। ,ईमानदारी से और मेहनत कर के उदरपूर्ति करनी चाहिए,बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें और न किसी को सताएं, सदैव प्रसन्न रहना चाहिए। ईश्वर से सदा अपने लिए क्षमा मांगनी चाहिए। ,मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरतमंद को भी कुछ देना चाहिए। सभी स्त्री और पुरुष बराबर हैं।, भोजन शरीर को जि़ंदा रखने के लिए जरूरी है पर लोभ−लालच व संग्रहवृत्ति बुरी है। सिख समाज की ओर से कलेक्टर दीपक सिंह का सम्मान किया गया ।कलेक्टर दीपक सिंह ने गुरुद्वारा में मत्था टेकते हुए पुष्प अर्पित किए एवं समस्त सिख समुदाय को गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस अवसर पर गुरु सिख समाज के वरिष्ठ समाज सेवी जितेंद्र सिंह चावला, नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, सत्येंद्र सिंह होरा, धर्मेंद्र सिंह दुग्गल , सर्वजीत सिंह सूरी, मंजीत सिंह चावला, जसवीर सिंह सलूजा , देवेंद्र पाल टीटू चावला, गोविंद सिंह दुग्गल, सतविंदर सिंह दुग्गल, गुरुदेव सिंह मनप्रीत सिंह, जगदीप सिंह आदि मौजूद थे ।
ख़ास ख़बरें
- 17 / 07 : सागर में यात्री बस और स्कूल वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाई, 23 पर जुर्माना
- 17 / 07 : “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” सागर यातायात जागरूकता हेतु चौराहे पर विशेष अभियान
- 17 / 07 : 425 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी ने जापान में देश को दिलाया कांस्य पदक
- 17 / 07 : सागर नगर निगम ने रचा इतिहास -स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में पहली बार टॉप 10 में आकर देश में बनाई पहचान
- 17 / 07 : फसलों में होने वाले जोखिम से बचने किसान भाई कराये फसल बीमा, जाने फसल बीमा की अंतिम तिथि….
प्रकाश पर्व पर कलेक्टर ने टेका मत्था गुरुनानक साहब के 10 प्रमुख उद्देश्यों का किया जिक्र
KhabarKaAsar.com
Some Other News