सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी श्री आर पी अहिरवार एवं सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने लाखा बंजारा लेक रिजूवनेशन एवं लैकफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का स्थल निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्य की समीक्षा की।
विधायक श्री जैन ने झील के प्रगतिशील कार्य की सराहना करते हुए कहा की झील के पानी को ग्रेविटी माध्यम से खाली करने से पैसो की बचत हुई जिनका उपयोग झील के अन्य कार्यों में कर उसे और सुंदर बनाया जा सकेगा। इसके साथ ही लाखाबंजारा की प्रतिमा के साथ अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं को लगाने की व्यवस्था की जाये। पर्यटन के लिए म्यूजिकल फाउंटेन, लेजर लाइट शो, सिटिंग, बोट जेटी जैसी व्यवस्थाएं करें जिससे झील लोगों को और आकर्षित करें।
निगमायुक्त श्री अहिरवार ने कहा की वर्तमान में झील डिसिल्टिंग का कार्य तेजी से चल रहा है झील की लैब रिपोर्ट अनुसार 0.90 मीटर गहराई तक सिल्ट चिन्हित ड्राय एरिया से निकली जा रही है। जिसका कार्य लगभग मार्च तक पूरा करने का प्रयास है। झील में मिलने वाले 41 नालों मे से 26 नालों को पहले चरण में टैप करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। झील के शेष पानी को नाला टैपिंग का कार्य होने के साथ ही आवश्यकता अनुसार मशीनों से खाली किया जायेगा। इसके साथ ही मोंगा बधान का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्री सिंह ने कहा की झील में मिलने वाले नालों को झील के चारो ओर ग्रेविटी अनुसार पाइपलाइन डाल कर जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे बिना किसी पम्प के सारे नालों का पानी मोंगा बधान के पास बन रहे 4 एमएलडी के एसटीपी प्लांट में ले जाकर ट्रीट किया जायेगा। इस ट्रीट पानी को मोंगा से छोड़ा जायेगा जो की इरिगेशन जैसे कार्यों के लिए उपयुक्त होगा। झील में सिर्फ कनरदेव फीडर केनाल से आने वाला बारिश का स्वच्छ पानी रहेगा। इसके साथ ही लेकफ्रंट डेवलपमेंट में झील के किनारे सुन्दर घाटों का निर्माण, लाइटिंग, फाउंटेन, पार्कों का निर्माण, पाथवे आदि कार्य डिसिल्टिंग पश्चात प्रारंभ किए जायेंगे। झील का पूरा कार्य पर्ट चार्ट बना कर नियत समय सीमा में कराने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
इस दौरान स्मार्ट सिटी ईई श्री पूरन लाल अहिरवार, एई पुष्पेन्द्र द्विवेदी, एसई गुल्शन देशमुख, पीएमसी लीडर श्री आलोक चैबे, पीएमसी लेक एक्सपर्ट श्री रवि शुक्ला एवं लेक एजेंसी अस्वथ इन्फ्राटेक के अधिकारी उपस्थित रहे।