होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

इस तकनीक से शहर के बीच भी तेजी से फारेस्ट तैयार होगा- निगम आयुक्त आरपी अहिरवार

पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों का निरीक्षण करने निगम आयुक्त पहुँचें मुक्तिधाम परिसर सागर//पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियाँ जिसके अंर्तगत 6 नाडिप् ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों का निरीक्षण करने निगम आयुक्त पहुँचें मुक्तिधाम परिसर

सागर//पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियाँ जिसके अंर्तगत 6 नाडिप् पिट में गीले कचरे से बनने वाले खाद , गोबर से बनने वाली गौ काष्ट , दाहसंस्कार शेड के चारो ओर पौधारोपण,और सब्जियों,फलो के छिलकों से इलेक्ट्रिक मशीन के द्वारा बनने वाले खाद आदि के निरीक्षण के साथ ही मियावाकी तकनीक पर आधारित फारेस्ट हेतु स्थल का चयन मुक्तिधाम परिसर के भीतर किया, इस तकनीक के माध्यम से कम समय में शहर के बीच छोटे स्थान पर तेजी से फारेस्ट तैयार होता हैं जिसमें अनेक प्रजातियों के पौधे एक विशेष क्रम -विधि अनुसार लगाए जाते है ! जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरू होगा इसके पहले सागर में कलेक्टर परिसर के भीतर इसी पद्धति से फारेस्ट रेडी किया जा रहा हैं मुक्तिधाम में इस तकनीक से मियावाकी फारेस्ट तैयार होने के बाद पर्यावरण के दृषिटकोण से आसपास के बातावरण हेतु काफी लाभप्रद होगा! नेचर वेलफ़ेयर संस्था और सागर साइकिल क्लब के प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी निरंतर इसी दिशा में अपने स्तर व शासन के साथ मिलकर शहर को हरा भरा करने हेतु समर्पित हैं !
गौरतलब है कि इस तकनीक को सागर में विभिन्न स्थानों पर शुरू करने हेतु प्रकृति प्रेमी महेश व्यापारियों,जन प्रतिनिधि और अधिकरियों से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं जिसमे निगम आयुक्त आर पी अहिरवार द्वारा उनके इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी हैं !

[wps_visitor_counter]