आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत नि:शुल्क प्रधानमंत्री पथ विक्रेता पंजीयन
सागर//स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर द्वारा जनता स्कूल परकोटा में नि:शुल्क सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर के शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने आत्मनिर्भर सागर को सफल बनाने का जो संकल्प लिया उसे चरितार्थ करने के लिए नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार का अभूतपूर्व सहयोग मिला जिसके फलस्वरूप आज जनता स्कूल के प्रांगण में प्रशिक्षित महिलाओं ने निगम अधिकारी सचिन मसी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पथविक्रेता निधि योजना नगर निगम सागर में अपने को पंजीकृत करते हुए सशक्त महिला सशक्त भारत का उद्देश्य पूर्ण करने का दृढ़ निश्चय किया तथा प्रधानमंत्री पथ विक्रेता निधि योजना नगर निगम सागर में अपना पंजीयन कराया इस अवसर पर व्यक्तित्व देते हुए मा० आयुक्त ने कहा समाज उत्थान के लिए जो भी कार्य करते हैं, वह निरंतर अन्त्योदय की ओर बढ़ता हैं। यह प्रशिक्षण प्रत्येक समाजिक व्यक्तियों के लिए जीवनाधार है। क्योंकि ये कार्य नौकरी से आरंभ होकर व्यवसाय तक सभी क्षेत्रों की पूर्ति कर देगा। इस प्रशिक्षण से उत्पादन केंद्र कथा स्वावलंबन का आधार होगा। इस वैश्विक आपदा में जो भी नकारात्मक विचार आए वह सर्जनात्मक गतिविधि से दूर होंगे। निरीक्षण करता डॉ. प्रतिभा तिवारी ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा सदा जीवन में कर्मठता, ध्येय, निष्ठा ही समाज को, महिला को, महिला सहयोग से मिलती है आत्मनिर्भर महिला परिपूर्ण रहती है इस अवसर पर 50 महिलाओं ने पंजीयन करवा कर प्रधानमंत्री पथ विक्रेता निधि योजना में अपनी सहभागिता दर्ज की श्रीमती शैलबाला बैरागी, श्रीमती ज्योति दुबे, कु. प्रतीक्षा, कु. सुनीता, श्रीमती अनुराधा के साथ सदा मार्गदर्शन करने वाले अनिल सी.आर.मंडल स्कूल के अशोक सोनी भी उपस्थित रहे आत्म निर्भर सागर अभियान की संजोजक डॉ ममता सिंह ने भी अपने दिशा निर्देशन में पंजीयन कार्य करवा कर कार्यक्रम को सफलता प्रदान की नगर निगम के कार्यकर्ता द्वारा संगड़क संचालन तथा अभिषेक तिवारी, पवन श्रीवास्तव द्वारा तरंग ध्वनि पर सहयोग दिया गया श्रीमती शैलबाला बैरागी ने नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार एवं सचिन मसी और उनके सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया
हमे भेजे वाट्सप पर खबर 9302303212