अवैध खनिज माफियाओं पर भी कार्यवाही जारी
सागर//मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे भू, खनिज एवं उत्खनन माफियाओं के खिलाफ प्रांत व्यापी कार्यवाही करने के निर्देश के तहत कलेक्टर दीपक सिंह के आदेशानुसार जिले में , खनिज एवं उत्खनन माफियाओं के खिलाफ करने के लिए विभिन्न दलों का गठन किया गया है। जिसके तहत गत दिवस खनिज विभाग के दल द्वारा सागर-भोपाल रोड पर 3 हाईवा ट्रकों को रेत का बगैर रॉयल्टी के साथ व्यवसाय करते जप्त किए गए हैं।
खनिज अधिकारी राजेश गंगेले ने बताया कि राहतगढ़ से रायसेन-भोपाल रोड पर 3 हाईवा ट्रक एमपी-15 एचए 1142, एमपी-15 एचए 1529 को बगैर रॉयल्टी एवं ओवरलोड के साथ जप्ती की कार्यवाही की गई। जबकि एमपी 15 एचए 1284 में अत्यधिक ओवरलोड होने के कारण जप्ती की गई। उन्होंने बताया कि उक्त तीनो ट्रकों पर राजसात करने की कार्यवाही का प्रस्ताव कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। श्री गंगेले के साथ प्रभारी अधिकारी अनिज पंडया मौजूद थे। कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि जिले में शासन के निर्देशानुसार समस्त प्रकार के माफियाओं पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।