किसानों को मिल रही धनराशि पर सुरेंद्र चौधरी का हो रहा पेट दर्द-कपिल सिंह कुशवाहा मकरोनिया नगर मंडल अध्यक्ष (सागर)
सागर//मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि किसानों के खाते में पहुंचते ही सुरेंद्र चौधरी का पेट दर्द होने लगा उन्होंने बिना वास्तविक स्थिति को देखते हुए अपना वक्तव्य जारी कर दिया जबकि वास्तव में रजा खेड़ी का किसान अपनी किसानी मजबूती के साथ कर रहा है यदि उन्हें किसानों की चिंता थी तो उन्होंने कांग्रेस के समय यूरिया और कर्ज माफी की राशि की चिंता क्यों नहीं की। विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि 3 बार से जनता द्वारा नकारे नेता अपनी वाहवाही लूटने के लिए ऐसे मनगढ़ंत बयान जारी करना बंद कर किसानों की वास्तविक चिंता करें। भाजपा सरकार द्वारा चिंता करने के कारण ही किसानों के हितों को देखते हुए राशि किसानों के खातों में प्रदान की जा रही है दूसरी तरफ किसानों को यूरिया एवं खाद प्रदान किया जा रहा है। किसानों का समुचित ध्यान भाजपा सरकार द्वारा रखा जा रहा है मकरोनिया नगर मंडल अध्यक्ष कपिल सिंह कुशवाहा।