थाना गोपालगंज पुलिस एवं विशेष कार्य दल की गिरफ्त में आये शासकीय कार्यालयों से कम्प्यूटर आदि सामान चोरी करने वाले शातिर अपराधी
सागर//दिनांक 21.11.20 की रात्रि में जिला शिक्षा कार्यालय सागर एवं दिनांक 23.11.20 की रात्रि में संगीत महाविद्यालय बस स्टैण्ड सागर में हुई थी चोरी, जिसमें अज्ञात चोर कार्यालय में लगे कम्प्यूटर, प्रिन्टर एवं कैमरो की डीव्हीआर सहित एलईडी टीव्ही चोरी कर ले गये थे।थाना प्रभारी गोपालगंज थाना उपमा सिंह ने बताया कि उक्त दोनो चोरियो का खुलाशा करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशेन एवं श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सागर के नेतृत्व में विशेष कार्यदल (sws) शहर सागर की टीम एवं थाना स्टाफ के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर शातिर अपराधी रूपेश उर्फ छोटा कोरी निवासी विश्व भारती स्कूल के पास थाना मोतीनगर हाल केसली सागर के रूप में हुई जो कुछ दिन पहले ही जेल से चोरी के
प्रकरण में छूटा था। संदेही की पहचान होने पर उसकी तलाश हेतु गठित टीम को लगाया गया।
टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संदेही रूपेश कोरी पीली कोठी के पास मैदान में बैठा है।
जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया व उससे पूछताछ की गई जिसने कुछ दिनो पहले ही जेल से छूटे शातिर चोरी जय सोनी निवासी विवेकानंद वार्ड साथ उक्त दोनो चोरियां करना स्वीकार
किया एवं कन्हैया उर्फ कृष्णकांत कोरी की आटो से उक्त चोरी का समान अपने भाई के किराये के मकान में रिमझिरिया में ले जाकर रखना बताया।पुलिस द्वारा प्रकरण में चोरी गया समान कम्प्यूटर 2 , प्रिन्टर 2 , सीपीयू 2, डीव्हीआर 1 एलईडी टीव्ही 1, सीपीयू 1, माउस एवं की-बोर्ड जप्त किये गये एवं घटना में प्रयुक्त आटो कमांक एमपी 15 आर 3083 जप्त किया गया। प्रकरण में पकड़े गये आरोपीगण एवं एक अन्य फरार आरोपी शातिर चोर है जिनके विरूद्ध शहर के थानो में चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति की टीम और थाना प्रभारी टीआई उपमा सिंह गोपालगंज
की टीम का सराहनीय कार्य देखने मिला
ख़ास ख़बरें
- 17 / 07 : सागर में यात्री बस और स्कूल वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाई, 23 पर जुर्माना
- 17 / 07 : “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” सागर यातायात जागरूकता हेतु चौराहे पर विशेष अभियान
- 17 / 07 : 425 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी ने जापान में देश को दिलाया कांस्य पदक
- 17 / 07 : सागर नगर निगम ने रचा इतिहास -स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में पहली बार टॉप 10 में आकर देश में बनाई पहचान
- 17 / 07 : फसलों में होने वाले जोखिम से बचने किसान भाई कराये फसल बीमा, जाने फसल बीमा की अंतिम तिथि….
सागर के इन दो सरकारी दफ्तरों में हुई थी चोरियां आज किया पुलिस ने पूरा खुलासा
KhabarKaAsar.com
Some Other News