रोको टोको अभियान का हो प्रभावी क्रियान्वयन-कलेक्टर
सागर//जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने समस्त प्रशासनिक अमले को फील्ड पर रहने तथा रोको-टोको अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं । सभी पुलिस अधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट निरंतर प्रमुख चौराहों, बाजार एवं भीड़भाड़ के क्षेत्रों में मास्क लगाने हेतु ‘‘रोको टोको अभियान‘‘ प्रभावी रूप से संचालित करें ।
इसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाए घूमते हुए पाया जाए तो शहरी क्षेत्र में ₹100 का जुर्माना एवं ग्रामीण क्षेत्र में ₹10 का जुर्माना अधीरोपित किया जाकर जुर्माना तुरंत वसूल किया जावे।
नगर निगम ,नगर पालिका एवं जनपद पंचायत के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों को ₹10 में मास्क वितरण भी मौके पर ही सुनिश्चित किया जावे।इस कार्य में कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं एवं एनसीसी, एनएसएस तथा स्थानीय प्रबुद्ध लोगों का सहयोग भी लिया जावे।