स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत शहर को स्वच्छ बनाने हेतु नुक्कड नाटक के माध्यम से नागरिकों को स्चछता के प्रति किया जा रहा है जागरूक
सागर/स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत स्वच्छ सागर, सुंदर सागर अभियान के तहत् नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा लोगों को स्वच्छता के जागरूक करने के लिये नगर विभिन्न के क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से निरंतर जागरूक किया जा रहा है, इसी के तहत् मुख्य बाजार तीनबत्ती पर मनीष बोहरे और उनके गु्रप रंग थियेटर फोरम द्वारा नुक्कड नाटक का प्रदर्शन किया गया और लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुये नगर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने का आह्वान किया गया। नुक्कड नाटक के माध्यम से नागरिकों को बताया गया कि वे अपने घर एवं उसके आसपास , मोहल्ले एवं शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपनी सहभागिता निभायें जिसमें मुख्य रूप से अपने घरों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग रखकर कचरा गाड़ी में पृथक पृथक डाले, साथ ही घरों के कचरे को सार्वजनिक स्थल पर न फेकें। तथा नागरिक से नाटक के माध्यम से अनुरोध किया कि वे अपने घर से निकलने वाले गीले कचरे को एक मटका में डालकर मटका खाद बना सकते है जिसका उपयोग घर में लगे पेड़ पौधों के उपयोग में लें सकते है। इसी के साथ नागरिकगण अपने आस पड़ोस और परिचितों को भी यह बतायें ताकि वह भी इस सफाई अभियान में अपना सहयोग देकर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान दें सकें क्योंकि यह काम अकेले निगम प्रशासन का ना होकर हम सभी का है और शहर को संुदर बनाने में हर नगरवासी का दायत्वि बनता है कि वह नगर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
ख़ास ख़बरें
- 17 / 07 : सागर में यात्री बस और स्कूल वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाई, 23 पर जुर्माना
- 17 / 07 : “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” सागर यातायात जागरूकता हेतु चौराहे पर विशेष अभियान
- 17 / 07 : 425 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी ने जापान में देश को दिलाया कांस्य पदक
- 17 / 07 : सागर नगर निगम ने रचा इतिहास -स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में पहली बार टॉप 10 में आकर देश में बनाई पहचान
- 17 / 07 : फसलों में होने वाले जोखिम से बचने किसान भाई कराये फसल बीमा, जाने फसल बीमा की अंतिम तिथि….
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021- शहर को स्वच्छ बनाने इस तरह नुक्कड नाटक द्वारा जागरूकता अभियान जारी
KhabarKaAsar.com
Some Other News