विधायक शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित कोविड-19 आईसीयू का किया औचक निरीक्षण, विभागीय अधिकारियों और क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारियों को सात दिवस के भीतर कमियां पूरी करने के लिए निर्देश
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित कोविड-19 आईसीयू का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ वीरेंद्र यादव मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एम एस सागर सिविल सर्जन डॉक्टर गायकवाड के साथ किया जिसमें उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि इस आईसीयू को लगभग डेढ़ माह पूर्व पूर्ण हो होकर कोविड-19 के मरीजों के लिए के लिए प्रयोग किया जाना था परंतु छोटी-छोटी कमियों के कारण यह आईसीयू आज चालू नहीं हो पाया है उन्होंने संयुक्त संचालक डॉ वीरेंद्र यादव सिविल सर्जन तथा सीएमएचओ को इंजीनियर के साथ बैठकर एक एक कमी को चिन्हित कर 1 सप्ताह के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के बाद हम इस आईसीयू का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी चूंकि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना के मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्था है आईसीयू भी मरीजों के अनुपात में काम कर रहे हैं ऐसी स्थिति में हम इस आईसीयू को नॉन कोविड-19 आईसीयू के रूप में उपयोग कर सकते हैं और जैसे ही हमें कोरोना के आईसीयू के रूप में इसकी आवश्यकता होगी हम इसका उपयोग और लेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में जो विलंब हुआ है वह ठेकेदार की लापरवाही से हुआ है स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को वर्क ऑर्डर की कॉपी तक नहीं मिली है इसके कारण से इनका ठेकेदार पर नियंत्रण काफी कम है परंतु अब मैंने हमारे अधिकारियों को और क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारियों को एक साथ बैठकर प्रत्येक कमी को चिन्हित कर उसको 1 सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं इस पर कल सही कार्य प्रारंभ हो जाएगा और 1 सप्ताह के लगभग हम इस आईसीयू का लोकार्पण कर सकेंगे
विधायक शैलेंद्र जैन ने कोरोना योद्धा डॉक्टर शुभम उपाध्याय के दुखद निधन पर गहरा दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जैसे ही हमारे संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी को इस प्रकरण की जानकारी दी गई उन्होंने तत्काल उनके इलाज और उन्हें चेन्नई भेजे जाने की व्यवस्था की थी परंतु चेन्नई में मौसम की खराबी के कारण एयरलिफ्ट करना संभव नहीं था इस कारण 2 दिन हमारे नष्ट हुए इसलिए आज ही हम लोगों ने तय किया था की कि डॉक्टर शुभम उपाध्याय को मेदांता गुड़गांव एयरलिफ्ट किया जाए जिसके लिए आज आज मैंने स्वयं मेदांता अस्पताल गुड़गांव के प्रबंधन से बात की थी इसी बीच इनके दुखद निधन की खबर आई है जोकि अत्यंत दुखद है हमारा प्रयास है कि हमारे ऐसे कोरोना योद्धा के उनके परिजनों को जो सम्मान निधि मिलनी चाहिए उसकी तात्कालिक व्यवस्था कराई जा रही है।