10 नवंबर को मतगणना के दिन शुष्क दिवस रहेगा साथ ही एक्जिट पोल पर भी लगा है प्रतिबंध
सागर//सागर जिले के सुरखी विधानसभा उप चुनाव के लिए 10 नवंबर को होने वाली मतगणना के दिन निर्वाचन क्षेत्र में शुष्क दिवस रहेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देष पर राज्य शासन द्वारा मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन सुरखी उप निर्वाचन क्षेत्र में शराब का वितरण, बिक्री और भंडारण प्रतिबंधित रहेगा। जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सभी संबंधितों को शुष्क दिवस संबंधी निर्देषों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देष दिए है।
एक्जिट पोल पर 7 नवम्बर की शाम साढ़े 6 बजे तक प्रतिबंध
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा एग्जिट पोल आयोजित करने और इसके परिणाम के प्रकाशन एवं प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रसार करने पर 3 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से प्रतिबंध लगाया गया है जो 7 नवम्बर, 2020 को शाम साढ़े 6 बजे तक जारी रहेगा।