Friday, January 23, 2026

सुरखी उपचुनाव में हुआ 71.97% मतदान,इन व्यवस्थाओं के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

Published on

सुरखी में 71.97 प्रतिशत हुआ मतदान 74.81प्रतिशत पुरूष और 68.59 प्रतिशत महिलाओं ने किया मतदान,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान,पहली बार मतदाता बने युवाओ में दिखा उत्साह

सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने आज मतदान रूपी लोकतंत्र के महायज्ञ में 71.97 प्रतिशत मतदान के साथ अपने मतों की आहुति दी। निर्वाचन क्षेत्र के कुल 2 लाख 5 हजार 810 मतदाताओं में से एक लाख 48 हजार 116 मतदाताओं के वोट ईवीएम में दर्ज हुए । इनमें 83,721(74.81%)पुरुष और 64,395(68.59%)महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । वर्ष 2018 के पिछले विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 75.48 रहा था । तब 77.37 प्रतिशत पुरूष और 73.21 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले थे ।
मंगलवार को हुए सफल मतदान के पीछे जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा पिछले 45 दिनों से की जा रही कड़ी मेहनत का परिणाम शांतिपूर्ण चुनाव के रूप में सामने आया । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समस्त 297 मतदान केंद्रों पर सुबह 7बजे से हल्की गुलाबी ठण्ड के बीच मतदाता पहुंचने लगे थे ।बाद में यह सिलसिला शाम तक चला ।इन मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
एक ओर जहाँ अस्सी-नब्बे वर्ष के बुज़ुर्ग मतदाताओं में अपने मतदान और लोकतंत्र का हिस्सा बनने का जोश दिखा, वहीं दूसरी ओर युवा मतदाताओं ने भी पूरे जुनून के साथ ही मतदान किया।

फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ लंबी क़तार में अपनी बारी का किया इंतज़ार
मतदान के दिन सबेरे की ठंड मतदाताओं के उत्साह को कम नही कर पाई बल्कि मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी क़तार देखने को मिली। मतदान के प्रति यह उत्साह वाक़ई देखने लायक था। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइंस का पूरा पूरा ध्यान रखा गया । अनुसार फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही मतदाता को मास्क, ग्लव्ज, सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराये गये।मतदान कर्मियों ने पीपीई किट पहन कर मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाई ।

सफल रही कलेक्टर और एसपी की व्यूह रचना

कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में की गई तैयारियों एवं व्यूह रचना ने अपना रंग दिखाया तथा मतदान को सफल बनाया। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ एवं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में निर्वाचन अमले ने अपनी भूमिका निभाते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया को नियमानुसार सम्पन्न करवाया।

15 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में दर्ज
10 नवम्बर को होगा फ़ैसला

सुरखी विधानसभा उप निर्वाचन में मैदान पर उतरे 15 प्रत्याशियों का चुनावी भविष्य मतदान के साथ ही ईवीएम में दर्ज हो गया, जिसका परिणाम 10 नवंबर को मतगणना के दिन सामने आएगा। उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी के गोपाल प्रसाद अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी से श्री गोविन्द सिंह राजपूत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती पारुल साहू केसरी, बहुजन महा पार्टी से श्री अली मंयूरी, शिवसेना से श्री गोविंद सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्री तुलसी राम पाल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री धर्मेन्द्र राजपूत, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री पुरुषोत्तम अहिरवार, समाजवादी पार्टी से शिशुपाल यादव एवं निर्दलीय जमाल कुरेशी, श्री तुलसीराम ठाकुर,श्री मुकेश कुमार अहिरवार, शिवराज कुशवाहा, श्री सिद्दीक़ी हसन एवं श्री सेफुउद्दीन, इस प्रकार कुल 15 प्रत्याशियों ने जनता के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है।

केवल एक केंद्र-177 में बदली गई वीवीपैट

सुरखी के 297 मतदान केंद्रों पर सम्पन्न हुए उपचुनाव में केवल एक मतदान केन्द्रब क्रमांक 177 में वीवीपैट मशीन बदली गई।
सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉकपोल के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 7, 148, 154-ए, 248 में वीवीपैट बदली गई एवं मतदान केंद्र क्रमांक 137 में कंट्रोल यूनिट बदली गई।

Latest articles

वसंत पंचमी पर पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल, विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं उपाधियां प्रदान की

वसंत पंचमी पर पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल, विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक...

बसंत पंचमी 2026 आज: सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, चौघडिया और विधि जानिए

बसंत पंचमी 2026 आज: सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, चौघडिया और विधि जानिए हर साल...

रुद्रराक्षधाम चौराहे पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार

रुद्रराक्षधाम चौराहे पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार सागर। दिनांक 15...

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 23 जनवरी को सागर प्रवास पर रहेंगे, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 23 जनवरी को सागर प्रवास पर...

More like this

वसंत पंचमी पर पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल, विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं उपाधियां प्रदान की

वसंत पंचमी पर पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल, विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक...

रुद्रराक्षधाम चौराहे पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार

रुद्रराक्षधाम चौराहे पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार सागर। दिनांक 15...

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 23 जनवरी को सागर प्रवास पर रहेंगे, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 23 जनवरी को सागर प्रवास पर...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं- गजेंद्र ठाकुर
error: Content is protected !!