JNPA में एविडेन्स कलैक्शन इन ह्यूमन ट्रेफिकिंग पर वेबिनार शुरू साथ ही आवासों का भूमिपूजन हुआ

दिनांक 21/10/2020

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में एविडेन्स कलैक्शन इन ह्यूमन ट्रेफिकिंग केसेस दिनांक 21/10/2020 से 23/10/2020 तक आयोजित होने वाले कोर्स का दिनांक 21/10/2020 को शुभारम्भ श्रीमती अरूणा मोहन राव भापुसे विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा किया गया। इस बेवीनार में श्री सुशोभन बनर्जी भापुसे निदेशक/अति0 पुलिस महानिदेशक एवं श्री रविशंकर डेहरिया भापुसे उमनि/उप निदेशक जेएनपीए सागर तथा राज्य के विभिन्न जिलों के प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए।
इसी क्रम में जेएऩपीए सागर में अधि/कर्म के शासकीय निवास हेतु नवीन 12 एनजीओ एवं 48 ओआर आवासों का भूमिपूजन पी.टी.सी. ग्राउण्ङ स्थित कंङम आवासों के स्थान पर किया गया। कार्यक्रम में जेएनपीए सागर के समस्त अधि/कर्म उपस्थित रहे।

गजेंद्र ठाकुर -9302303212 हमे भेजे वट्सअप पर कोई भी ख़बर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top