प्रत्येक मतदान केन्द्र पर होंगे दो दरवाजे
सागर जिले की विधानसभा क्षेत्र 37- सुरखी के उप निर्वाचन हेतु 3 नवंबर को होने वाले मतदान हेतु समस्त मतदान केन्द्रों पर दो दरवाजों की व्यवस्था करने के निर्देष दिए गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देष पर यह व्यवस्था सुनिष्चित की गई है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं उचित फिजीकल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए मतदान केन्द्रों पर दो दरवाजे बनाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति भी आसानी से मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा।
ख़ास ख़बरें
- 03 / 02 : सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में फिर दिखे 4 संदिग्ध लुटेरे, पूर्व की भाँति महिलाओं से पता पूछ रहे थे
- 02 / 02 : प्रदेश का एक मात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर सागर में, जहाँ विराजी है मां सरस्वती
- 02 / 02 : समाज के लिए प्रेरणा बनकर आदर्श जीवन यापन करें नवदंपति – विधायक लारिया
- 02 / 02 : पूर्व सरपंच के घर से 2.20 करोड़ की एमडी ड्रग बरामद, मौके से फरार
- 02 / 02 : सागर में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया, पहले लिया किराए का कमरा
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आने और जाने की व्यवस्था रहेगी इस तरह अलग- कलेक्टर
KhabarKaAsar.com
Some Other News