रिश्ते के चाचा ही आरोपी, 1 साल से नाबालिगों का कर रहें थे शोषण पुलिस ने की कार्यवाही
एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया हैं जहाँ रिस्तो को शर्मसार करते हुए 1 साल से नाबालिग बच्चों का किया जा रहा था दैहिक शोषण, रिस्ते में चाचा ही पैसो का लालच व गंदी फिल्मे दिखाकर करते थे शोषण
गढाकोटा// सागर जिले के गढाकोटा थाने से एक रिस्तो को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां रिश्ते में चाचा और उसका नाबालिग भाई ही नाबालिग भतीजे और भतीजी के साथ 1 साल से शारीरीक शोषण कर रहे थे। जब इस कृत्य की जानकारी पीड़ितो के माता को लगी तो पीड़ित की माता-पिता ने विशेष किशोर इकाई प्रभारी श्रीमती ज्योति तिवारी एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन पर बताया कि 1 साल से उनके बच्चो के शारीरीक शोषण कर प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही आरोपियों द्वारा पालको को रिपोर्ट न करने की धमकी दी जा रही है। दिनांक 2 अक्टूबर को विशेष किशोर इकाई व चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर बातचीत की तो पता चला कि बच्चो के साथ पिछले एक साल से आप्रकृतिक कृत्य हो रहा है जिसे बच्चों ने दस दिन पहले मां को बताया। मां के द्वारा 1098 पर फोन करके मदद मांगी। फोन पर सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा इसकी सूचना विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी को दी गई जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सागर को दी गई जिनके आदेश के बाद दिनांक 3 अक्टूबर को टीम द्वारा थाना गढाकोटा आकर फरियादी पक्ष को थाना में लाकर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्व किया ओर तुरंत ही आरोपी गिरफ्तार किये गये। इस कार्यवाही चाइल्ड हेल्प टीम से सोनम रजक,धरमू पटेल ओर ड्राईवर मुकेश यादव शामिल थे।
इनका कहना है
गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत की घटना है पिता के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर फ़ोन आया था कल। हमारे बच्चों के साथ परिवार के ही कुछ लोग कई दिन से दोनों बच्चों एक लड़की जिसकी उम्र 9 साल व लड़का 8 साल है आप्रकृतिक कृत्य कर रहे हैं। मदद के लिए हमारे लिये फोन आया था। तो इसकी सूचना मिलते ही हमने पुलिस अधीक्षक महोदय को इस की जानकारी दी और सर के आदेश पर हम गढ़ाकोटा थाने आये और उस परिवार से मिले तब उन बच्चों ने या कहानी बताई की उन के साथ इस तरह की घटना कई दिनों से उनके चाचा के लड़के कर रहे हैं तो हमने टीआई सब को बताया और एसडीओपी को भी इस की जानकारी दी – श्रीमती ज्योति तिवारी प्रभारी विशेष किशोर इकाई चाइल्ड लाइन
इस मामले में बच्चों के परिजनों ने शिकयत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं- प्रशांत मिश्रा टीआई गढ़ाकोटा