विधायक जैन की समीक्षा बैठक-डेयरी विस्थापन,सिटी बस,सीवर लाइन पर हुई चर्चा

सागर// सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार के साथ नगर निगम के कामों की समीक्षा बैठक करते हुए बताया कि सागर में मध्यमवर्गीय लोगों को उचित दर पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीनदयाल रसोई के तीन सेंटर विकसित कर रहे हैं जिसके अंतर्गत बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज तथा शहर के मुख्य बाजार में ₹15 के रियायत मूल्य पर अच्छा भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे जिसमें ₹10 हितग्राही वहन करेगा और ₹5 शासन की ओर से सब्सिडी के रूप में प्राप्त होंगे। इसके अंतर्गत स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन लोगों को उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे और इसकी गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी इसमें भोजन करने के लिए प्रेरित करेंगे मैं स्वयं भी सप्ताह में एक बार दीनदयाल रसोई में भोजन करने जाऊंगा ।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि डेरी विस्थापन की दिशा में हम बहुत आगे बढ़ गए हैं हमने इस दिशा में लगभग 290 एकड़ की भूमि आवंटन इस प्रोजेक्ट के लिए हो गया है उस जगह पर मूलभूत संरचना विकसित करने के लिए लगभग 10 करोड रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है और उसमें हम अच्छी मूलभूत सुविधाएं पशुपालकों को देने का प्रयास कर रहे हैं इसके अंतर्गत सीसी रोड,शेड निर्माण लाइट पानी और अन्य सभी सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराएंगे इसके लिए यदि और बजट की आवश्यकता हुई तो हम उसका भी प्रबंध करेंगे और बहुत जल्द इस दिशा में सकारात्मक प्रयास आपको दिखाई देंगे ।
लोकल ट्रांसपोर्ट विकसित करने की दिशा में सागर शहर में अमृत योजना के अंतर्गत 30 बसें हमें प्राप्त होने वाली हैं इन बसों का संचालन और रूट हम तय कर रहे हैं हमारा प्रयास है कि शहर का आउटर रोड जैसे बमोरी तिराहा से तिली तिराहा धर्मश्री भगवानगंज सिविल लाइन चौराहा मकरोनिया भैंसा आदि क्षेत्र कवर करेंगे हमारा प्रयास है कि इन बसों को हम शहर के मध्य में संचालित ना करें ताकि अभी वर्तमान में जो छोटे ऑटो और टैक्सी वाले अपना जीवन यापन करते हैं उनका व्यवसाय प्रभावित ना हो उनका हित प्रभावित ना हो इसकी हम कोशिश कर रहे हैं इस वर्ष के अंत तक या नए वर्ष के शुरुआत में मुझे लगता है हम लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रारंभ कर सकेंगे।
इसके साथ ही शहर में कार्य कर रही टाटा कंपनी और सीवर कंपनी की सामूहिक समीक्षा उन्होंने की उन्होंने सख्त स्वर में दोनों कंपनियों को हिदायत देते हुए कहा क्योंकि शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट सड़क का कार्य होना है इसके पूर्व मोती नगर से पंतनगर चौराहे तक सड़क निर्माण का कार्य होना है उसके पूर्व आप दोनों आपस में समायोजित रूप से सीवर टाटा की पाइप लाइन डालने का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करें तथा साथ में शहर में जिन स्थानों पर पाइप लाइन एवं सीवर का कार्य होना है उन्हें एक साथ कराया जाए ताकि शहर वासियों को बार-बार खुदाई से परेशानी ना हो और एक बार में ही दोनों कार्य संपन्न हो जाए।

गजेंद्र ठाकुर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top