होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

पुलिस प्रशिक्षण शाला में ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर ऑनलाईन कार्यशाला का हुआ आयोजन

सागार// पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर, श्री राजीव मिश्रा द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में दिनाँक 05.10.2020 से ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागार// पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर, श्री राजीव मिश्रा द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में दिनाँक 05.10.2020 से 07.10.2020 तक विषय – “PROCEDURE REGARDING INVESTIGATION OF HUMAN TRAFFICKING CASES OF CR.P.C WITH SPECIAL RULES” पर आंनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम दिवस दि – 05.10.2020 को पुलिस मुख्यालय से विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव द्वारा उदघाटन उदबोधन दिया गया तथा हैदराबाद प्रज्जवला संस्थान की संस्थापक पदमश्री सम्मान प्राप्त श्रीमती सुनीथा कृष्णन्न के द्वारा मानव दुर्व्यापार के अपराधों में समाज एवं पुलिस के समाने चुनौतियो के संबंध में व्याख्यान दिया । दितीय दिवस दि – 06.10.2020 को टेकीलाँ संस्थान के निर्देशक श्री योगेश पंण्डित द्वारा साइबर के माध्यम से होने वाले मानव तस्करी के अपराधो के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा प्रशिक्षण के तृतीय एवं अंतिम दिवस दि – 07.10.2020 मंदसौर जिले के जिला आभियोजन अधिकारी श्री नीतेश कृष्णन्न एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री अभिषेक बुंदेला ने मानव तस्करी एवं मानव दुर्व्यापार से संबंधित समस्त कानूनी प्रावधानो के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई , समापन सत्र में पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा समस्त प्रतिभागियो एवं व्याख्याताओं एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला के स्टांफ को बधाई दी । इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के उप पुलिस अधीक्षक श्री एस.के.शुक्ला, एस.के.मार्टिन , ए.डी.पी.ओ. अभिषेक बुन्देला निरीक्षक अफरोज खांन, एवं अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें ।

ख़बर का असर. कॉम 9302303212

RNVLive