व्यय लेखा परीक्षण न कराने पर दो उम्मीदवारों को दूसरी बार दिया गया नोटिस जारी
सागर//जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नियुक्त व्यय परीक्षक विकास करोल द्वारा दूसरी बार समस्त समस्त उम्मीदवारों का व्यय लेखा का परीक्षण किया गया जिसमें शिवसेना के गोविंद सिंह एवं निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर तुलसीराम सिंह दाऊ साहब को नोटिस जारी किए गए हैं व्यय प्रेक्षक श्री करोल ने आज 15 उम्मीदवारों में से 13 उम्मीदवारों का व्यय लेखा परीक्षण किया गया व्यय लेखा परीक्षण में संभागीय कोष एवं लेखा के संयुक्त संचालक श्री नीलकमल नररेमौजूद थे ।