महिला से सोने की चेन और दो अंगूठियां छीनी बदमाशों ने
सागर/ उपनगरीय मकरोनिया क्षेत्र में आज 6 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे जैन मंदिर जा रही श्रीमती आशा जैन उम्र 62 वर्ष निवासी टड़ा की तीन अज्ञात लोगों ने एक सोने की दो तोले की चेन और दो अंगूठियां छीन ली और मोटरसाइकिल से फरार हो गए
उन्होंने बताया कि वह अपने दामाद सुशील जैन ढाना वालों के यहां उनकी मां के निधन पर बैठने आई थी और यह घटना घट गई तीन युवकों ने कहा की एक घटना घट गई है आप यह सोने का जेवर निकालकर साड़ी के पल्लू में बांध लो और उन्होंने उनकी बातों में आकर यह किया चार चूड़ियां जो पहनी थी उनको उतरवाने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि यह वेटेक्स की है उनका छोड़ो आप तो यह काम करो और फिर जाओ मंदिर इतना कहकर बदमाश फरार हो गए बाद में घर आकर उन्होंने जब देखा तो पल्लू में सोने की जगह कंकड़ पत्थर निकले थाना मकरोनिया में मामला दर्ज कराया गया है इस संदर्भ में घटनास्थल के सामने एक वीडियो क्लिप भी मिली है जिसमें वह घटना स्पष्ट दिखाई दे रही है
ख़ास ख़बरें
- 23 / 08 : सागर के गोपालगंज में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा ही निकला मां का कातिल
- 23 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर सभी विकासखंडों में लगाए गए समस्या निवारण शिविर
- 23 / 08 : सागर में सनसनी: सार्वजनिक शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिला
- 23 / 08 : 20 साल पुराने वाहनों पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रजिस्ट्रेशन शुल्क हुआ दोगुना – जानिए नए नियम
- 23 / 08 : केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले वोटर आईडी कार्ड, जांच रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी गई
महिला से इस तरह सोने के जेबरात ठग लिए गए उपनगरीय क्षेत्र का मामला
KhabarKaAsar.com
Some Other News