होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

किसान आत्महत्या मामलें को संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने कराई जाँच शुरू

रहली के किसान की आत्महत्या को संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने कराई प्रारंभिक जाँच सागर जिले के कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

रहली के किसान की आत्महत्या को संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने कराई प्रारंभिक जाँच

सागर जिले के कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर रहली के अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार द्वारा ग्राम ठिकुआ निवासी मृतक सुदामा कुर्मी द्वारा फांसी लगाये जाने के संबंध में  जांच की गई। उन्होंने मौके पर जाकर मृतक सुदामा की पत्नि- श्यामबाई, भाई -उमाशंकर एवं भतीजे अरविंद के कथन अंकित किये और पंचनामा तैयार किया।
प्रारंभिक जाँच एवं परिवार जनों के द्वारा दिए गए कथनो,पंचनामा, एवं प्रतिवेदन से जो तथ्य सामने आए है, उसमें पाया गया कि, ग्राम ठिकुआ तहसील रहली में रामदास, उमाशंकर, सुदामा पिता विष्णु के नाम शामिल खाते की भूमि थी। मृतक सुदामा एवं उसके दो भाईयों द्वारा 20-20 डिसमिल (शामिल खाते) की भूमि एवं 15 डिसमिल भूमि पुत्रियों के विवाह हेतु विकय की गई थी।

यह भी तथ्य सामने आया कि मृतक सुदामा पर किसी भी बैंक का कोई भी कर्ज नहीं था। परिवार जनों द्वारा बताया गया कि सुदामा ने पुत्रियों के विवाह हेतु कर्ज लिया गया था परन्तु कब और किससे, कितना कर्ज लिया गया स्पष्ट नहीं है।
अनुविभागीय अधिकारी रहली द्वारा जाँच प्रतिवेदन , पंचनामा तैयार कर  कार्यवाही हेतु कलेक्टर को प्रस्तुत किया गया है।

[wps_visitor_counter]