संपत्तिकर, जलकर सहित विभिन्न करों में 31 दिसम्बर तक अधिभार की छूट का लाभ मिलेगा उपभोक्ताओं को
सागर/ नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय स्थित कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर करों को जमा करने हेतु परिसर में आवष्यक व्यवस्थायें बनाने के निर्देष दिये। निगमायुक्त ने नगर निगम के सभी करसंग्राहकों को निर्देष दिये है कि वे अपने अपने वार्ड में संपत्तिकर जलकर के सभी उपभोक्ताओं को शासन द्वारा अधिभार में दी जा रही छूट की जानकारी दें तथा उन्हें करों को जमा करने के लिये प्रेरित करें।
राजस्व अधिकारी बृजेष तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देषानुसार कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम के सभी संपत्तिकर, जलकर आदि सभी करों में अधिभार में छूट प्रदान की जा रही है। नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये कम्प्यूटर कक्ष में एक अतिरिक्त कम्प्यूटर काऊंटर की व्यवस्था की गई है। उन्होने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिनका संपत्तिकर एवं जलकर बकाया है वे अपनी करों की बकाया राषि जमा कर अधिभार में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। 31 दिसम्बर 2020 के बाद किसी भी प्रकार के अधिभार में छूट प्रदान नही की जायेगी।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 11 : सागर में आर्मी भर्ती में पहुँचे हजारों युवा, सदर में समाजसेवी करा रहे सब को भोजन
- 21 / 11 : शहर की यातायात व्यवस्था पर हाई लेवल बैठक, कटरा, तीन बत्ती पर विशेष व्यवस्था होगी
- 21 / 11 : डॉ हरिसिंह गौर की 155 वीं जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री पटेल
- 21 / 11 : उज्जैन में साकार होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेडिसिटी की परिकल्पना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 21 / 11 : जाति सूचक शब्दो से अपमान करने एवं महिलाओं से अभ्रद व्यवहार करने पर छात्रावास अधीक्षक को किया निलंबित
31 दिसंबर तक इस तरह जल संपत्ति सहित अन्य करो में ले सकते हैं शहरवासी राहत -सागर
KhabarKaAsar.com
Some Other News