प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना से जंग स्वच्छता मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग (एस.एम.एस) जन जागरूकता अभियान के तहत् झंडाचैक से कटरा बाजार तक निकाली रैली, रैली के दौरान कचरा फैलाने वाले, मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों का 6 हजार 6 सौ रूपये का चालान कर सिंगल यूज पाॅलीथीन को जप्त करने की कार्यवाही की गई
सागर/जिला प्रषासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा संयुक्त रूप से कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए लोगों में जन जागरूकता लाने हेतु स्वच्छता , मास्क ,सोशल डिस्टेंसिंग ( एस एम एस) अभियान के तहत् शनिवार को नगर निगम आयुक्त ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह कुषवाहा, नगरदण्डाधिकारी पवन बारिया एवं जिला प्रषासन,पुलिस प्रषासन एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियांे की उपस्थिति में झंडाचैक गोपालगंज से रैली निकालकर लोगों को समझाईस दी गई।
रैली के दौरान झंडाचैक गोपालगंज से बस स्टेण्ड , परकोटा, तीनबत्ती, विजय टाकीज, बाहुवली कालोनी, राधा तिराहा, नमक मंडी तक सभी दुकानदारों एवं नागरिकों को स्वच्छता बनाये रखने , मास्क लगाने एवं सोषल डिस्टेंसिंग का बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया। रैली में अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु संदेश प्रसारित किया गया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दुकानदारों से सिंगल यूज पाॅलीथीन का उपयोग करते पाये जाने पर पाॅलीथन जप्ती की कार्यवाही की गई इसके साथ ही कचरा फेंकने वाले व्यक्तियों, मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्व चालान की कार्यवाही कर 6 हजार 6 सौ रूपये की रसीद बनायी गई। रैली के दौरान पूर्व पार्षद नीरज जैन गोलू ने 1 हजार मास्क निःशुल्क वितरित किये। अभियान के दौरान पूर्व पार्षद नीरज जैन गोलू, एनयूएलएल राजस्व अधिकारी बृजेष तिवारी, प्रभारी सचिन मसीह, स्वच्छता निरीक्षक शहीद उद्दीन कुरेशी, अरविंद सोनी सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित
ख़ास ख़बरें
- 21 / 08 : सागर में अवैध हथियार रखने के मामले में पांच आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा
- 21 / 08 : सागर जिले में मानसून मेहरबान: अब तक 943.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
- 21 / 08 : सागर पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब सहित कार जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
- 21 / 08 : दर्दनाक हादसा: मां-बेटी आग में जिंदा झुलसीं, शव मिले लिपटे हुए
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
कोरोना पर प्रशासनिक S.M.S अभियान 6 हजार के चालान कटे
KhabarKaAsar.com
Some Other News