अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार, गांव में बना रहा था दहशत का माहौल

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार, गांव में बना रहा था दहशत का माहौल

सागर–/24/10/2020 मुखबिर से सूचना पर कर्रापुर पुलिस ने ग्राम मझगांव से शराब पीकर चाकू रखे हुए है एवं भय का माहोल बना हुआ है  आरोपी को पकड़ा चौकी प्रभारी यशपाल सिंह भदौरिया नेे बताया कि तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ 532 रऊफ खान,1042 हेमंत मरावी के साथ घटना स्थल पहुंचकर देखा कि एक आदमी हाथ में धारदार चाकू लिए था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकता आरोपी का नाम पता पूछा जो आरोपी ने अपना नाम राघवेन्द्र सिंह ठाकुर पिता दरोगा सिंह ठाकुर 32 नि0- ग्राम मझगुवा याना बहेरिया जिला सागर एवं उसके हाथ मे लिए कुरा को समक्ष गवाहान जप्त किया गया आरोपी का अपराध धारा-25(बी) आर्मस एक्ट का पाए जाने से समक्ष गवाहान के उक्त कुरा जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी की गिरफ्तारी आवश्यक होने मौके पर गिरफ्तार किया गया । आरोपी का अपराध क्रमांक 259/2020 धारा 25(बीआर्मस एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी को माननीय न्यायलय खुरई विधिवत कार्यवाही कर पेश उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरी. यशपाल सिंह भदौरिया, आर. 532 राउफ खान, 1042 हेमंत मरावी, 1300 जागेश्वर का सराहनीय योगदान रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top