ए.टी.एम. से फर्जी तरीके से रूपये निकालने वाला अंतराज्यीय गिरोह के 04 आरोपी सशस्त्र गिरफ्तार
सागर(सिटी)थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आपराधिक प्रकरणों/आर्थिक अपराधों के प्रकरणों में फरार/ईनामी अपराधियों (स्थाई वारटियो/एवं गिरफ्तारी वारटियों, जुआ/सट्टा/अवैध शराब/अवैध हथियारों की, धरपकड़ हेतु विशेष अभियान जिले के समस्त थानों में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 04.10.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की XUV 300 कार नं. UP 77 AE 1937 में 04-05 बदमाश किश्म के युवक शहर में कल से घूम रहे हैं जो अवैध तरीके से एटीएम के माध्यम से एटीएम मशीन से रूपयों की चोरी के लिये रैकी कर रहे है थाना पुलिस ने बताया श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के द्वारा दिशा-निर्देश प्रदान किये गये इसी तारतम्य में श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय सागर (सिटी) एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में उक्त सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली उपमा सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक टीम जिसमें उनि एच0एन0 मिश्रा,उनि निशांत भगत, प्रआरक्षक 32 कैलाशराज, आरक्षक 774 मिथलेश मिश्रा, आरक्षक 1120 पवन सिंह, आरक्षक 543 जानकी मिश्रा, आरक्षक 1098 अमित थापा, आरक्षक 668 संतोष, आरक्षक 271 नीलेश चौधरी, एवं सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक 153 अमित शुक्ला व सी0एस0पी0 स्कॉट के आरक्षक सुशील चौहान, आरक्षक अमित चौबे, आरक्षक योगेन्द्र तिवारी, आरक्षक हरीसिंह के द्वारा सागर शहर में लगातार भ्रमण कर सूचना तंत्रों के माध्यम से सूचना एकत्रित कर दिनॉक 0410-2020 को गोला कुआँ के पास रेड कार्यवाही कर एक सफेद रंग की XUV 300 कार नं. UP77 AE 1937 में 04 बदमाशों को बैठे हुये घेराबंदी कर पकडा गया, पूछताछ पर आरोपियों ने अपने नाम पते क्रमश:(01) अनूप उर्फ सचिन यादव पिता श्री चंदपाल यादव उम्र 18 साल (02) कृष्ण कांत उर्फ मोनू यादव पिता राजा सिंह यादव उम्र 21 वर्ष (03) कुंवरबाबू यादव पिता श्रीराम सिंह उम्र 24 साल तीनों निवासीयान नौबादपुर थाना सट्टी जिला कानपुर देहात (04) प्रत्युष पटैल पिता शैलेन्द्र पटैल उम्र 18 वर्ष निवासी कानपुर नगर गोविंद नगर गली निराला नगर के होना बताया गया। जिनसे सागर आने का तथा वक्त मौका मौजूद होने का कारण पूछा गया जो सभी घबराने लगे जिनकी तलाशी लेने पर अनूप उर्फ सचिन यादव उपरोक्त के पास से 25 एटीएम कार्ड, 38,000 नगद, एक स्मार्टफोन, एक पैन कार्ड रिंकु यादव के नाम का तथा एक लोहे का चौड़ा चकशनुमा औजार जिसका बैंट लकड़ी का खोंसे मिला, (02) कृष्ण कांत उर्फ मोनू यादव के पास से एक मोबाईल फोन तथा 2500 रुपये नगद, एक पैन कार्ड (05) कुंवरबाबू यादव के पास से एक मोबाइल फोन , नगदी 1000 रुपये , एक पैंचकश , 09 एटीएम कार्ड (04) प्रत्युष पटैल के पास से 04 एटीएम कार्ड , नगद 2000 रुपये मिले जो इतनी संख्या में अलग अलग नामों के एटीएम कार्ड कब्जे में रखे होने के संबंध मे पूछताछ की गई जो एटीएम कार्ड एवं अपने पास में रखे औजारों के माध्यम से एटीएम मशीन से रुपये चोरी करने में उपयोग करना बताया जो उक्त चारों व्यक्तियों का चोरो की टोली का सदस्य होना पाया गया। जो आरोपियों से उक्त ए0टी0एम0 से रूपयों निकालने के औजार एवं ए0टी0एम0 कार्डो को जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 299/2020 धारा 401 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
साथ ही उक्त कार्यवाही के दौरान आरोपियों की कार की तलाशी लेने पर कार में रखा हुआ एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस मिलने पर उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से कट्टा, कारतूस जप्त कर आरोपीगण (01) अनूप उर्फ सचिन यादव पिता श्री चंदपाल यादव उम्र 18 साल (02) कृष्ण कांत उर्फ मोनू यादव पिता राजा सिंह यादव उम्र 21 वर्ष (03) कुंवरबाबू यादव पिता श्रीराम सिंह उम्र 24 साल तीनों निवासीयान नौबादपुर थाना सट्टी जिला कानपुर देहात (04) प्रत्युष पटैल पिता शैलेन्द्र पटैल उम्र 18 वर्ष निवासी कानपुर नगर गोविंद नगर गली निराला नगर के विरूद्व पृथक से अपराध क्रमांक 300/2020 धारा 25,27,35 आर्स एक्ट का अपराध पंजीबंद कर संज्ञान में लिया गया। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाता है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि अधिकांश शहरों में ए0टी0एम0 से छेडछाड कर गिराहों द्वारा रूपये चोरी करने का अंजाम दिया जा रहा है, ऐसे आरोपियों को धर-पकड करने
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
एटीएम से लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य कोतवाली पुलिस की हिरास्त में
KhabarKaAsar.com
Some Other News