जैसीनगर को विकास की मुख्यधारा में जोडने का काम आपकी बेटी करेगी- पारूल साहू
सागर … मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जैसीनगर कार्यक्रम के बाद आज कांग्रेसी नेत्री पूर्व विधायक पारुल साहू ने जैसीनगर के घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया कई जगह महिलाओं ने फूल बरसा कर अपनी बिटिया पारुल का स्वागत किया पारुल साहू ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के साथ जैसीनगर को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का काम आपकी यह बेटी पारुल साहू करेगी यह आपको मैं वचन देती हूं पारुल साहू ने कहा कि यह चुनाव जनता की आवाज पर डर एवं भय के खिलाफ आपकी आवाज बनने का काम करूगी .पारूल साहू का जगह जगह स्वागत में उमडे जनसैलाव से जनता उत्साहित होकर रैली में शामिल हो गई। इस अवसर परबुन्देल सिंह बुंदेला, भावना रोहण, दिलीप पटेल ब्लॉक अध्यक्ष जैसीनगर, अनिल सोनी, विनोद यादव, अमोल, तुलसीराम, पलु घोषी, पदम् बजाज, अमोल सिंह, आकाश, लक्ष्मण, विश्वजीत, अशोक भारद्वाज, आदि सहित बडी संख्या में उमड जनसैलाब
गजेंद्र ठाकुर- 9302303212