नीलेश कुमार ✍️
पड़ोस में चल रहे देह व्यापार और गलत कामों से तंग आकर महिला ने लगाई फाँसी
सागर–/ जिले की जरुआखेड़ा चौकी के सामने निवासरत एक महिला ने लगाई फाँसी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में किया गया भर्ती
मामला आज सुबह 8 बजे का जब पड़ोस में रहने वाली महिला और सुनवाई न करने पर जरुआखेड़ा चौकी पुलिस से तंग आकर महिला भागवती पति गोपाल बंसल घर में ही फाँसी के फंदे पर झूल गयी, जब यह घटना घटित हुई तो पति मजदूरी की तलाश में जरुआखेड़ा बाजार निकल चुका था,, पीड़ित पक्ष का आरोप हैं कि पड़ोस में रहने वाली महिला अनैतिक कार्य कराती हैं और सारी बस्ती का माहौल खराब हो रहा हैं शाम होते ही लोगो का आना जाता शुरू हो जाता हैं पड़ोस में और शराबखोरी गालीगलौच शुरू हो जाती हैं जिसकी शिकायत के लिए जरुआखेड़ा चौकी भी गयी थी महिलाये इकट्ठा होकर पर सुनवाई नही हुई,, बहरहाल महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी हैं, जरुआखेड़ा चौकी क्षेत्र में अवैध शराब अनैतिक धंधे फलफूूू रहेेें हैं पुलिस की मिलीभगत के आरोप आम हो चले हैं
जरुआखेड़ा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र लोधी से संपर्क नही हो पाया हैं नरयावली थाना निरीक्षक टीआई जगेत का कहना हैं जानकारी लगी हैं में तत्काल दिखवाता हूं और उचित कार्यवाही कराता हूँ..