जरुआ खेड़ा के 11 नंबर रेलवे गेट पर भीषण हादसा एक महिला की मौत
सागर// जरुआ खेड़ा दिनांक…03/09/2020 जरुआ खेड़ा के पास रेलवे गेट 11 नंबर दोनों तरफ फाटक तोड़कर ट्रक क्रमांक Rj14.GE.9655 एक पिक अप मालवाहक एक बाइक एक बोलेरो गाड़ी को छतिग्रस्त करते हुए महिला के ऊपर से फाटक के दूसरे छोर पर घसीटते पहुंच गए महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत
महिला सागर निवासी नसीबा खान 34 वर्ष बताई जा रही हैं लोगों ने बताया ट्रक की स्पीड इतनी ज्यादा थी किसी को भी समझने का मौका नहीं मिला जो भी ट्रक की चपेट में आया दूसरे छोर तक घसीटते हुए ले गया
पिकअप ड्राइवर दीपक तिवारी ने बताया हमारी पिकअप को ट्रक पहले छोर से दूसरे तक घसीटते ले गया
मानवेंद्र यादव ने बताया हम लोग परिवार के साथ रीवा जा रहे थे ट्रक काफी स्पीड में था परिवार के लोग बाल-बाल बचे
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : सागर में कैंसर अस्पताल एवं विधि संकाय होगा शुरु, केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 23 / 12 : जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन को विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधित किया
- 23 / 12 : सागर में कांग्रेसियों ने सीएम से मिलने का समय मांगा था, कार्यलय बना छावनी
- 23 / 12 : मुख्यमंत्री ने किया लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास का लोकार्पण, यह नेता रहे शामिल
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
रेलवे फाटक तोड़ते हुए ट्रक ने 3 वाहन किये छतिग्रस्त एक महिला की गयी जान
KhabarKaAsar.com
Some Other News