मकरोनिया थाना के पास रोड निर्माण हेतु 11 केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है जिसके अंतर्गत दिनांक 14 सितंबर 2020 को सुबह 11:00 से 3:00 तक मकरोनिया क्षेत्र की सप्लाई प्रभावित रहेगी ।
प्रभावित क्षेत्र -सिटी 1 फीडर-मकरोनिया चौराहा बटालियन ,नेहा नगर ,शिव विहार ,आदर्श नगर, सद्भावना नगर ,शिव स्थली, शांति रेसीडेंसी,अंकुर कॉलोनी, पद्माकर नगर इत्यादि क्षेत्र ।
सिटी 2 फीडर -बजरिया चौराहा, दुर्गा नगर ,विजय नगर ,शांति विहार , शांतिपुरम, प्रकाश डेरी शिवनगर, जयराम नगर ,आनंद नगर, झांसी रोड, अभिनंदन नगर ,राजाखेड़ी ,इत्यादि क्षेत्र। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। विधुत विच्छेदन की कार्यवाही से बचने के लिए बिजली का बिल समय से जमा करें।
समस्त प्रकार की विधुत शिकायतों हेतू टोल फ्री न 1912 पर कॉल करें ,सहायक अभियंता नगर संभाग सागर 9425450493 (सी एस पटैल) कनिष्ठ अभियंता नगर संभाग सागर 9479829276( मिलन परतेती)
