SWS ने पकड़ा जुआ फड़ 16 जुआड़ी हिरासत में 92 हज़ार रुपये बरामद
सागर(सिटी–/पुलिस की स्पेशल स्क्वाड और गोपालगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कल देर शाम शनिचरी क्षेत्र में कैलाश पटेल के घर में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा गया,,जिसमें 16 जुआड़ियों के पास से 92 हजार रुपये और मोबाइल फोन बरामद हुए मुख्य आरोपियों में कैलाश पटेल ,गणेश केशरवानी, राजकपूर अहिरवार, मिंटू केशरवानी सहित कुल 16 लोगो को जुआ खेलते स्क्वाड ने पकड़ा निरीक्षक प्रशांत मिश्रा थाना प्रभारी गोपालगंज प्रशांत मिश्रा,उनि संजय ऋषीश्वर, आर. 230 सुशील चौहान, 265अमित चौबे, 846 हरिसिंह , 389 योगेंद्र तिवारी की टीम ने की कार्यवाही..