सागर लोकायुक्त की टीम ने टीकमगढ़ जिले में एसबीआई बैंक के फील्ड ऑफिसर और चपरासी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, अंत व्यवसायी योजना तहत मंजूर लोन की दूसरी क़िस्त दो लाख रूपये निकालने मांगी गई थी रिश्वत
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुमार अहिरवार निवासी ग्राम राजेन्द्र नगर तहसील मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ ने सागर लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि स्टेट बैंक दिगौड़ा के फील्ड आफिस महेंद्र सिंह मीणा के द्वारा अंत व्यवसायी योजना के तहत स्वीकृत हुये लोन की दूसरी क़िस्त दो लाख रुपये निकलने के एवज में 10000/-रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने अपना जाल बिछाते हुए शुक्रवार को रिश्वतखोर फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा और बैंक के चपरासी राकेश केवट निवासी नदी धेरक दिगौड़ा टीकमगढ़ को रिश्वत की रकम के साथ रंगेे हाथों पकड़ने मेंं सफलता हासिल की,, रिश्वत की रकम स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा के बाहर चपरासी के माध्यम से ली गई थी। कार्रवाई करने वाली टीम में लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े, निरीक्षक अभिषेक वर्मा एवं केएल कर्चुली,आरक्षक यशवंत सिंह, संतोष गोस्वामी, सुरेन्द्र सिंह, अजय छेत्री विक्रम सिंह, आशुतोष व्यास शामिल रहे। लोकायुक्त द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके भ्रष्टाचार अधिनियम विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 08 : केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले वोटर आईडी कार्ड, जांच रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी गई
- 23 / 08 : मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
- 22 / 08 : अनुपस्थित शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि रोकी गई, एक दिन का वेतन कटौती के निर्देश
- 22 / 08 : कलेक्टर ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया कार्य का विभाजन
- 22 / 08 : ऑनर किलिंग मामला: सागर कोर्ट का बड़ा फैसला, ससुर को उम्रकैद, बेटों को कारावास
SBI फील्ड ऑफिसर और चपरासी माँग रहा था रिश्वत सागर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
KhabarKaAsar.com
Some Other News