बाइक सवार 3 लोगो से पुलिस ने किए हथियार जप्त 25/27 आर्म्स एक्ट पर कार्यवाही

हरगोविंद प्रजापति ✍️

बाइक सवार तीन युवकों से हथियार जब्त सानौधा थाना पुलिस ने की कार्यवाही करीब 30 हजार कीमत का है जब्त असला
सागर। सानौधा थाना पुलिस ने बीती रात बाइक सवार तीन युवकों के पास से बंदूक और अन्य शस्त्र सामग्री जब्त की है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना में जुटी है।
मामले की जानकारी के अनुसार सानौधा थाना पुलिस को बीती रात करीब नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 15 एमक्यू 2961 सिल्वर कलर पर सवार तीन लोग शाहपुर की ओर से सागर तरफ जा रहे हैं। यह लोग अपने साथ संदिग्ध सामान भी रखे हुए हैं। इस सूचना पर सानौधा थाना प्रभारी चंदन सिंह परिहार ने तत्काल ही पुलिस टीम को लेकर घेराबंदी कर दी। आमोदा तिराहा पर जब बाइक सवार पहुंचे तो पुलिस ने रोक लिया। इन लोगों से पूछताछ करते हुए तलाशी ली तो मोहम्मद इकराम पिता मोहम्मद इस्लाम मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी शनिचरी टोरी सागर अपनी कमर में 12 बोर की बंदूक रखे हुए था। बीच में बैठा मोहम्मद साहिल पिता सादिक मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी झूला तिराहा और तीसरा व्यक्ति शहबाज पिता सुल्तान मुसलमान उम्र 22 वर्ष भी अपने पास चाकू, जिंदा कारतूस और 12 बोर की बंदूक रखे हुए था। वहीं जब इनसे लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो यह कोई जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। थाना पुलिस ने इन युवकों से जब्ती के बाद आसपास भी सर्चिंग अभियान चलाया ताकि यदि अन्य व्यक्ति भी शामिल हो तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ एएसआई बीआर छारी, आरक्षक रामाश्रय पांडे शामिल रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top