थाना मोतीनगर पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा
सागर(सिटी)-//मामला दिनांक-10.09.2020 का हैं जब फरियादी मीरा पुत्री मोहनलाल विश्वकर्मा उम्र 39 साल निवासी पन्डापुरा वाघराज वार्ड की रिपोर्ट पर मोतीनगर थाने में कराने आई पुलिस ने बताया कि मामलें पर अपराध दर्ज कर क्र.-836/2020 धारा-458,380 ता०हि0 के तहत आरोपी उद्देश्य ताम्रकार व दो अन्य के विरूद्व कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस को पड़ताल में पता लगा कि चोरी करते समय पड़ोसियों के जागने पर एक वृद्ध महिला को कटर मार दी थी जिस पर से पूरे वार्ड में दहशत फैल गई थी साथ ही अगले दिन एक अन्य मामलें में दिनांक-11.09.2020 को फरियादी अंबिका मिश्रा पिता प्रभुदयाल मिश्रा उम्र 50 साल निवासी पंडापुरा वाघराज वार्ड सागर थाना मोतीनगर की रिपोर्ट पर अपराध क्र.-842/2020 धारा-457,380 ता०हिO का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्व कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त दोनों चोरियों में सोना चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी गए थे, अधीक्षक महोदय अतुल सिंह के मार्गदर्शन में, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय प्रवीण भूरिया एवं।नगर पुलिस अधीक्षक मनभरण प्रजापति के निर्देशन में आरोपीगण 01.उददेश्य ताम्रकार 02 राघव सोनी एवं एक अन्य नावालिग बालक को गिरफ्तार कर उक्त दोनों चोरियों में गया मशरूका सोना चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये बरामद की गई है। राघव सोनी पूर्व में चोरी और कटरबाजी के मामलों में गिरफ्तार कर जेल जा चुका है। उक्त दोनों चोरियों के खुलासे में निरीक्षक सतीश सिंह, उनि आर.के. जोरम, आर, 1005 रविन्द्र. आर. 1275 मुकेश, आर.274 प्रदीप एवं सैनिक 430 राजेन्द्र का विशेष योगदान रहा है।